scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशPM मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में जा रहे खिलाड़ियों से की बात, देशवासियों से की 'चीयर फॉर इंडिया' की अपील

PM मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में जा रहे खिलाड़ियों से की बात, देशवासियों से की ‘चीयर फॉर इंडिया’ की अपील

पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खिलाड़ियों से कहा कि आप में कमिटमेंट है, कंपिटेटिव हैं, यही न्यू इंडिया का भी नजरिया है. आप इसके रिफलेक्शन हैं. अभी आप सब टीम इंंडिया का हिस्सा हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को टोक्यो ओलंपिक के लिए खेलने जा रहे देश के खिलाड़ियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की और उनका हौंसला बढ़ाया. पीएम ने तीरंजदाज दीपिका कुमारी, बॉक्सर मेरी कॉम, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा समेत खिलाड़ियों से बातचीत कर उनके अनुभव जानें.

पीएम मोदी ने आर्चरी यानि की तीरंदाजी में पेरिस में 3 गोल्ड मेडल जीतकर नंबर 1 बनी दीपिका कुमारी से बात की. पीएम ने दीपिका से कहा, ‘पिछली मन की बात में मैंने आपकी और साथी खिलाड़ियों की चर्चा की थी. अभी पेरिस में गोल्ड जीतकर जो आपने करिश्मा किया उसके बाद तो पूरे देश में आपकी चर्चा हो रही है. अब आप रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर वन हो गई हैं.’

पीएम ने दीपिका के करिअर की यात्रा के बारे में कहा, ‘मुझे पता चला है कि आप बचपन में आम तोड़ने के लिए निशाना लगाती थीं. आम से शुरू हुई आपकी यात्रा बहुत खास है. आपकी इस यात्रा के बारे में देश बहुत कुछ जानना चाहता है. आप बताएं तो अच्छा होगा.’

दीपिका कुमारी ने पीएम को बताया, ‘सर मेरी यात्रा बहुत अच्छी रही, स्टार्टिंग से ही. आम मुझे बहुत पसंद था, इसलिए स्टोरी बनी. मैंने बम्बू बो से स्टार्ट किया था. फिर मैं धीरे-धीरे मॉडर्न बो पर आई. स्टार्टिंग में थोड़ा स्ट्रगल हुआ, क्योंकि वहां फैसिलिटीज नहीं थी. उसके बाद एक साल आर्चरी करने के बाद फैसलिटीज अच्छी मिलीं. काफी अच्छे कोच भी मिले.’

मोदी ने फिर पूछा, ‘दीपिका जी जब आप सफलता के इतने शिखर पर पहुंच जाते हैं, तो लोगों की आप से अपेक्षाएं भी बढ़ जाती हैं. और सामने ओलंपिक जैसा सबसे बड़ा इवेंट है तो अपेक्षाओं और फोकस के बीच आप संतुलन कैसे बना रही हैं.’

दीपिका ने बताया कि, ‘सर उम्मीदें तो हैं पर सबसे ज्यादा उम्मीदें खुद से होती हैं. हम यहीं पर फोकस कर रहे हैं जितना भी ध्यान है अपने प्रैक्टिस पर हो और कैसे मुझे परफॉर्म करना है इस चीज पर मैं ज्यादा फोकस कर रही हूं.’

इसके बाद पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी और कहा कि आपने विषमताओं में हार नहीं मानी. आपने चुनौतियों को ही ताकत बना लिया. पीएम ने उनके परिवार को भी नमस्कार किया और भरोसा जताया कि दीपिका ऐसे ही ओलंपिक में भी देश का गौरव बढ़ाएंगी.

पीएम मोदी ने बॉक्सर एमसी मेर कॉम से बात करते हुए पूछा आपका आदर्श बॉक्सर कौन है तो उन्होंने जवाब दिया कि मेरा आदर्श मोहम्मद अली हैं. मैंने उनसे इंसपायर होकर बॉक्सिंग को चुना.

प्रधानमंत्री ने टेनिस में कई ग्रैंड स्लैम जीतने वाली सानिया मिर्जा से बात की. उन्होंने कहा, ‘सानिया जी आपने ग्रैंड स्लैम जीता है. आपको क्या लगता है की टेनिस के चैंपियन बनने के लिए क्या खूबी होनी चाहिए.’

सानिया ने कहा, ‘जो लोग बड़े खिलाड़ी टेनिस में बनना चाहते हैं. वे ध्यान रखें मेहनत, टैलेंट, लगन के बिना कुछ नहीं होता. अब फैसिलिटीज बहुत अच्छी हैं, अब टेनिस में बहुत से नये खिलाड़ी आएंगे.’

अपनी जोड़ी की खिलाड़ी अंकिता के बारे में बताते हुए सानिया ने कहा कि वह बहुत अच्छा खेल रही है. फरवरी में हम साथ खेले थे. मेरा चौथा ओलंपिक हैं. उसका पहला था. उम्मीद है कि वह मुझे अपने यंग होने का पूरी ऊर्जा उपलब्ध कराएगी.

मोदी ने खेल को लेकर किए गये सरकार के प्रयासों के बारे में पूछा तो सानिया ने कहा, ‘कॉमनवेल्थ गेम के बाद बहुत से खिलाड़ी क्रिकटर अलावा भी उभरे हैं. सरकरा से हमें सपोर्ट मिलता है. आप से मुलाकात हुई थी, मुझे लगातार सपोर्ट मिला है.’

पीएम मोदी ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में जा रहे है सबी खिलाड़ियों उनके परिजनों से बात करके बहुत अच्छा लगा. अच्छा और लगता है कि आप सबको अपने आवास पर होस्ट करता, जैसा कि मैं हर बार करता हूं, लेकिन कोरोना के कारण ऐसा करना संभव नहीं है.

उन्होंने कहा पर वादा है कि वापस आने पर आप सबसे जरूर मिलूंगा. कोरोना ने बहुत कुछ बदल दिया है. तैयारियों का तरीका बदल गया है. ओलंपिक को टलना पड़ा. टोक्यो में इस बार बहुत कुछ बदला नजर आएगा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को पता चला है कि आपने कितनी मेहनत की है. पसीनाा बहाया. देश से अपील की थी आप खिलाड़ियों को चीयर करें. देश आपको चीयर कर रहा है. सोशल मीडिया पर पूरा देश आपके लिए खड़ा हुआ है. 135 करोड़ देशवासियों का आपको आशीर्वाद आपके साथ है. मैं भी आशीर्वाद देता हूं. देश के लोग शुभकामनाएं दे सकें, चीयर कर सकें इसके लिए नमो ऐप पर सुविधा है.

मोदी ने कहा कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया है. पहली बार इतने ज्यादा खेलों में भारत के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. कई खेल ऐसे हैं जिनमें भारत ने पहली बार क्वालिफाई किया है.

आप सब इस बात के साक्षी हैं कि देश किस तरह आज एक नई सोच, नई अप्रोच के साथ अपने हर खिलाड़ी के साथ खड़ा है. आप खुलकर खेल सकें, अपने पूरे सामर्थ्य के साथ खेल सकें, अपने खेल को, टेकनीक को और निखार सकें, इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है.

पीएम ने कहा कि आप में कमिटमेंट है, कंपिटेटिव हैं, यही न्यू इंडिया का भी नजरिया है. आप इसके रिफलेक्शन हैं. आप देश के हर कोने से आते हैं. आप सभी अब टीम इंंडिया का हिस्सा है. आप देश के लिए खेलने जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से कहा कि इतने समय से जीतने के लिए आप प्रैक्टिस कर रहे हैं. आपकी ऊर्जा देखकर कोई संदेह बचता ही नहीं. वह दिन दूर नहीं जब जीतना ही न्यू इंडिया की आदत बन जाएगी. जीतने का प्रेशर लेकर नहीं खेलना है. मुझे अपना बेस्ट परफार्म करना है, बस इतना दिल में रखना है. देशवासियों से कहूंगा चीयर फॉर इंडिया.

वहीं इससे पहले खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि 126 खिलाड़ी इस बार टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

share & View comments