scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशPM Modi ने कहा- 'पहाड़ का पानी और जवानी' वहां के काम नहीं आती, ये सोच बदलनी होगी

PM Modi ने कहा- ‘पहाड़ का पानी और जवानी’ वहां के काम नहीं आती, ये सोच बदलनी होगी

प्रधानमंत्री ने यह बातें सोमवार को उत्तराखंड के लिए 'रोजगार मेला' के वर्चुअल उद्घाटन के दौरान कही. उन्होंने का लोगों को पलायन रुक रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार रोजगार के अवसर सृजित करने के अलावा दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए उत्तराखंड में बुनियादी ढांचे में भारी निवेश कर रही है.

प्रधानमंत्री ने यह बातें सोमवार को उत्तराखंड के लिए ‘रोजगार मेला’ के वर्चुअल उद्घाटन के दौरान कही. पीएम मोदी ने कहा, ‘चाहे वह निर्माण, इंजीनियरिंग, या कच्चे माल के व्यवसायों और छोटे व्यापारियों के श्रमिक हों, नौकरी के अवसर बढ़ रहे हैं. परिवहन क्षेत्र में मांग में वृद्धि के साथ, युवाओं (उत्तराखंड में) को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं.’

उत्तराखंड से शहरी केंद्रों में लोगों के प्रवास पर, उन्होंने कहा कि पहाड़ी राज्य में डिजिटल और सड़क संपर्क में सुधार से उन्हें अपने इलाके में घरेलू पर्यटन क्षेत्र सहित नौकरी के अवसर मिलेंगे.

उन्होंने कहा, ‘हमें उस पुरानी सोच को बदलना होगा, जिसमें कहा गया था कि ‘पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी’ पहाड़ों में रहने वाले स्थानीय लोगों के काम नहीं आती. हमें इसे बदलना होगा.’

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करते हुए उनके गांवों में वापस भेजने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल 22 अक्टूबर को ‘रोज़गार मेले’ के पहले चरण का शुभारंभ किया था, जहां 75,000 से अधिक नए भर्तियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. यह 10 लाख सरकारी नौकरियां प्रदान करने के अभियान की शुरुआत किया. तब से, पीएम मोदी ने गुजरात, जम्मू और कश्मीर और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में इसी तरह के रोजगार मेलों को संबोधित किया है.

भर्तियां केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों, यूपीएससी, एसएससी और रेलवे भर्ती बोर्ड जैसी एजेंसियों द्वारा की जाती हैं.


यह भी पढ़ें: टीपू सुल्तान पर कर्नाटक की राजनीति एक बार फिर गरमाई, भाजपा ने आखिर इस मुद्दे को क्यों उछाला है


 

share & View comments