scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी ने पीएम केयर्स के तहत बनाए गए 35 PSA ऑक्सीजन संयंत्रों का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम केयर्स के तहत बनाए गए 35 PSA ऑक्सीजन संयंत्रों का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि इसी के साथ, देश के सभी जिलों में अब पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र काम कर रहे हैं.

Text Size:

ऋषिकेशः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के एम्स ऋषिकेश में एक कार्यक्रम में 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पीएम केयर्स कोष के तहत स्थापित 35 प्रेशर स्विंग एडजॉर्पशन (पीएसए) ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन किया.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि इसी के साथ, देश के सभी जिलों में अब पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र काम कर रहे हैं.

इसने कहा कि अब तक देश भर में कुल 1,224 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों को पीएम केयर्स निधि के तहत वित्त पोषित किया गया है. साथ ही कहा कि इनमें से 1,100 से अधिक संयंत्र प्रति दिन 1,750 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन करने के लिए शुरू किया गया है.

इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी मौजूद थे और उन्होंने देश भर में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की सराहना की.


यह भी पढ़ेंः PM मोदी के कार्यक्रम से पहले ही हेमंत सोरेन ने ‘PSA’ ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया


 

share & View comments