scorecardresearch
Sunday, 24 August, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी ने गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व पर लोगों को शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व पर लोगों को शुभकामनाएं दीं

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व पर लोगों को बधाई दी और कहा कि इसकी शिक्षाएं मानवता को एकता और सद्भाव की भावना को मजबूत करने के लिए प्रेरित करती हैं।

गुरु ग्रंथ साहिब सिखों की पवित्र पुस्तक है, जिन्हें समुदाय द्वारा जीवित गुरु के रूप में सम्मान दिया जाता है।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की शाश्वत शिक्षाएं दुनिया भर में जीवन को प्रकाशित करती रहती हैं और हमें करुणा, विनम्रता और सेवा के मूल्यों की याद दिलाती हैं।’’

उन्होंने कहा कि ये शिक्षाएं मानवता को एकता और सद्भाव की भावना को मजबूत करने के लिए प्रेरित करती हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हम सदैव श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी द्वारा दिखाए गए ज्ञान के मार्ग पर चलें और एक बेहतर ग्रह बनाने का प्रयास करें।’’

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments