नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं और सभी के लिए सुख, शांति एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आप सभी को गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभकामनाएं। श्रद्धा और भक्ति से भरा यह पावन अवसर हर किसी के लिए शुभकारी हो। भगवान गजानन से प्रार्थना है कि वह अपने सभी भक्तों को सुख, शांति और उत्तम स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें। गणपति बप्पा मोरया।’’
गणेश चतुर्थी पूरे देश में भगवान गणेश के जन्म के उपलक्ष्य में मनाई जाती है, जो बुद्धि के देवता हैं और किसी भी नए कार्य की शुरुआत से पहले उनकी पूजा की जाती है।
भाषा गोला सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.