scorecardresearch
Sunday, 23 November, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला को उनके जन्मदिन पर बधाई दी

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला को उनके जन्मदिन पर बधाई दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और कहा कि उन्होंने संसद को जन केंद्रित बनाने के लिए अथक परिश्रम किया है।

मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी को उनके जन्मदिन पर मेरी शुभकामनाएं। वह अपने शांत नेतृत्व और सदन में सबको साथ लेकर चलने के लिए जाने जाते हैं।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि विधायी प्रक्रिया को मजबूत करने, रचनात्मक चर्चा को बढ़ावा देने और संसद की गरिमा बनाए रखने के प्रति बिरला की प्रतिबद्धता का बहुत सम्मान किया जाता है।

मोदी ने कहा, ‘‘उन्होंने संसद को लाभकारी और जन केंद्रित बनाने के लिए बहुत मेहनत की है। देश की सेवा के लिए ईश्वर उन्हें स्वस्थ और दीर्घायु जीवन प्रदान करें।’’

बिरला लोकसभा के 17वें अध्यक्ष हैं और पहली बार 2019 में इस पद के लिए चुने गए थे। जून 2024 में उन्हें दोबारा इस पद के लिए चुना गया।

भाषा संतोष अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments