(तस्वीरों के साथ)
यमुनानगर, 14 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के यमुनानगर की यात्रा के दौरान अपने एक पुराने प्रशंसक से मुलाकात की, जिसने 14 साल पहले यह कसम खाई थी कि वह तभी जूते पहनेंगे, जब भाजपा के कद्दावर नेता प्रधानमंत्री बनेंगे और वह उनसे मुलाकात करेगा।
मोदी ने ‘एक्स’ पर रामपाल कश्यप के साथ अपनी मुलाकात का एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने रामपाल कश्यप को एक जोड़ी नये जूते उपहार में दिये तथा उन्हें पहनने में भी मदद की।
मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “यमुनानगर में आज की जनसभा में कैथल के रामपाल कश्यप जी से मिलने का सौभाग्य मिला। इन्होंने 14 वर्ष पहले एक व्रत लिया था कि ‘मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा।’ मुझे आज उनको जूते पहनाने का अवसर मिला।”
उन्होंने लिखा, “मैं रामपाल जी जैसे लोगों के प्रति नतमस्तक हूं और उनके स्नेह को भी स्वीकार करता हूं। लेकिन मैं ऐसे व्रत लेने वाले सभी लोगों से अनुरोध करना चाहता हूं – मैं आपके प्यार की कद्र करता हूं… कृपया किसी ऐसे काम पर ध्यान दें जो सामाजिक कार्य और राष्ट्र निर्माण से जुड़ा हो!”
प्रधानमंत्री द्वारा ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए वीडियो में, सफेद कुर्ता-पायजामा पहने कश्यप नंगे पैर चलकर मोदी से मिलने आते हैं, जो उनसे हाथ मिलाकर उनका अभिवादन करते हैं।
जैसे ही दोनों सोफे पर बैठते हैं, मोदी कश्यप से पूछते हैं, “आपने ऐसा क्यों किया (इतने लंबे समय तक नंगे पैर रहे)? आपने खुद को क्यों परेशान किया?”
जैसे ही कश्यप जवाब देते हैं कि 14 साल हो गए हैं (जब से वह नंगे पैर रहे हैं), मोदी एक जोड़ी स्लेटी रंग के जूते उठाते हैं और उनसे कहते हैं, “तो आज हम तुमको जूता पहना रहे हैं, लेकिन बाद में फिर कभी ऐसा करना नहीं।”
मोदी ने कश्यप से यह भी पूछा कि क्या वह नए जूते पहन कर सहज महसूस कर रहे हैं।
इसके बाद उन्होंने कश्यप के कंधे पर थपथपाते हुए कहा, “जूते नियमित रूप से पहनते रहो।”
यमुनानगर में प्रधानमंत्री मोदी ने दीनबंधु छोटू राम ताप विद्युत संयंत्र में 800 मेगावाट की अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल आधुनिक ताप ऊर्जा इकाई की आधारशिला रखी।
भाषा प्रशांत रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.