नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को असम दिवस की बधाई राज्यवासियों को दी।
यह दिवस अहोम साम्राज्य के संस्थापक चाओलुंग सुकफा के 1228 में असम आगमन की याद में मनाया जाता है।
मोदी ने कहा कि ताई-अहोम संस्कृति और ताई भाषा को लोकप्रिय बनाने की दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे असम के युवाओं को बहुत लाभ होगा।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक संदेश में कहा, ‘‘असम दिवस पर राज्य के मेरे भाइयों और बहनों को शुभकामनाएं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आज स्वर्गदेव चाओलुंग सुकफा के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराने का अवसर है। पिछले कुछ वर्षों में, केंद्र और असम की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकारें राज्य की प्रगति को बढ़ावा देने के लिए अथक प्रयास कर रही हैं। भौतिक और सामाजिक बुनियादी ढांचे को बढ़ाने में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।’’
भाषा सुरेश दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
