नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को रूस में हुए विमान हादसे में लोगों की मौत पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि भारत दुख की इस घड़ी में रूस और उसके लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है।
रूस का एक यात्री विमान रूस-चीन सीमा पर स्थित ब्लागोवेशचेंस्क शहर से तिंडा शहर की ओर उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार सभी 48 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “रूस में हुए भयानक विमान हादसे में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ है। पीड़ितों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। हम रूस और उसके लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।”
भाषा पारुल आशीष
आशीष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.