scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशपीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी, 7 महिलाओं को सौंपा सोशल मीडिया अकाउंट

पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी, 7 महिलाओं को सौंपा सोशल मीडिया अकाउंट

जलवायु कार्यकर्ता लिसिप्रिया कंगुजम ने पीएम मोदी के सम्मान को ठुकरा दिया और कहा, 'आप मेरी आवाज नहीं सुन सकते इसलिए कृपया मेरा सम्मान न करें.'

Text Size:

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अपना सोशल मीडिया अकाउंट सात महिलाओं को सौंपने का फैसला किया है. पीएम ने इससे पहले अपना सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने को कहा था. वहीं जबकि जलवायु कार्यकर्ता लिसिप्रिया कंगुजम ने पीएम मोदी के इस सम्मान को ठुकरा दिया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि वह नारी शक्ति की भावना को सलाम करते हैं. वह आज के लिए अपना सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ रहे हैं. सात महिला विजेता उनके सोशल मीडिया के जरिए अपनी जिंदगी की यात्रा साझा करेंगी.

इससे पहले पीएम मे इस बीच कई महहिलाओं की प्रेरक कहानियां लोगों से साझा की है.

सिलसिलेवार कई ट्वीट करके प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के सभी हिस्सों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाएं हैं.

उन्होंने कहा, ‘इन महिलाओं ने अलग अलग क्षेत्रों में बेहतरीन काम किया है. उनका संघर्ष और आकांक्षाएं लाखों लोगों को प्रेरित करती हैं. आइए, ऐसी महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाएं और उनसे सीखें.’

गौरतलब है कि मोदी ने मंगलवार को कहा था कि वह अपने अलग अलग सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को सौंप देंगे जो लोगों को प्रेरणा देती हैं.

उन्होंने ट्वीट किया था, ‘इस महिला दिवस (आठ मार्च), मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स उन महिलाओं को सौंप दूंगा जिनके जीवन और काम ने हमें प्रेरणा दी है. इससे उन्हें लाखों लोगों में जज्बा पैदा करने में मदद मिलेगी.’

जलवायु कार्यकर्ता ने ठुकराया सम्मान

आठ वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता लिचप्रिया कंगुजम ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले प्रधानमंत्री की ओर से #शी इंस्पायर अभियान से जुड़ने का दिया गया सम्मान अस्वीकार कर दिया.

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को सरकार ने ट्विटर के जरिये कंगुजम की कहानी साझा की थी. सरकार ने @एमवाईजीओवीआईएनडीआईए के जरिये बताया कि मणिपुर की रहने वाली कंगुजम बाल पर्यावरण कार्यकर्ता है और इन्हें डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम बाल पुरस्कार, विश्व बाल शांति पुरस्कार और भारत शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. यह प्रेरणायक नहीं है? क्या आप इन्हीं की तरह किसी और को जानते हैं? #शी इंस्पायर का इस्तेमाल कर हमें बताएं.

सरकार के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगुजम ने कहा, ‘प्रिय नरेंद्र मोदी जी, अगर आप मेरी आवाज नहीं सुन सकते तो कृपया मेरा सम्मान नहीं करें. #शी इंस्पायर पहल के तहत देशभर की प्रेरणादायक महिलाओं में चुनाव करने के लिए धन्यवाद. कई बार सोचने के बाद मैंने इस सम्मान को अस्वीकार करने का फैसला किया है. जय हिंद.’

उल्लेखनीय है कि #शी इंस्पायर सोशल मीडिया अभियान है जो उन महिलाओं को समर्पित है जिन्होंने अपने काम के जरिये करोड़ों लोगों को प्रेरणा दी.

बता दें कि प्रधानमंत्री के फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अकाउंट्स हैं.

मोदी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फोलो किए जाने वाले विश्व नेताओं में शुमार हैं. टि्वटर पर उनके 5.33 करोड़, फेसबुक पर 4.4 करोड़ और इंस्टाग्राम पर 3.52 करोड़ फोलोअर्स हैं.

प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल पर 3.2 करोड़ फोलोअर्स हैं.

share & View comments