नयी दिल्ली, 22 अगस्त (भाषा) ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय मूल के प्रमुख उद्योगपति स्वराज पॉल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच घनिष्ठ संबंधों को प्रोत्साहन देने में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
लॉर्ड स्वराज पॉल का बृहस्पतिवार शाम लंदन में निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘श्री स्वराज पॉल जी के निधन से गहरा दुख हुआ। ब्रिटेन में उद्योग, परमार्थ कार्यों और जनसेवा में उनके योगदान और भारत के साथ घनिष्ठ संबंधों के लिए उनके अटूट समर्थन को हमेशा याद रखा जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे हमारी कई मुलाकातें याद आती हैं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।’
ब्रिटेन स्थित कपारो ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के संस्थापक लॉर्ड पॉल हाल में बीमार पड़ गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका जन्म जालंधर में हुआ था और वह 1960 के दशक में अपनी बेटी अंबिका के इलाज के लिए ब्रिटेन में बस गए थे।
भाषा सुमित वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.