अहमदाबाद, 26 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध गुजराती कवि अनिल जोशी के निधन पर बुधवार को शोक व्यक्त किया।
जोशी (84) का मुंबई स्थित उनके आवास पर निधन हो गया था। जोशी के पुत्र संकेत जोशी ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी थी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आधुनिक गुजराती साहित्य में उनका योगदान सदैव याद रखा जाएगा।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘गुजराती साहित्य के सुप्रसिद्ध कवि अनिल जोशी के निधन का समाचार सुनकर दुःख हुआ। आधुनिक गुजराती साहित्य में उनका योगदान सदैव याद रखा जाएगा। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं तथा इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिवार और साहित्य-प्रेमियों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’
अनिल जोशी ने 22 फरवरी को ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट में बताया था कि वह अस्पताल के आईसीयू में करीब दो सप्ताह तक भर्ती रहे और अब घर आ गए हैं।
भाषा प्रीति अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.