scorecardresearch
गुरूवार, 29 मई, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री हेमानंद बिस्वाल के निधन पर शोक जताया

प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री हेमानंद बिस्वाल के निधन पर शोक जताया

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री हेमानंद बिस्वाल के निधन पर शोक जताते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्होंने जनता के बीच व्यापक स्तर पर काम किया।

मोदी ने कहा, ‘‘ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमानंद बिस्वाल जी के निधन की सूचना से शोकाकुल हूं। वह वर्षों तक सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहे और जनता के बीच व्यापक रूप से काम किया। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। ओम शांति।’’

परिवार के सदस्यों ने बताया कि कांग्रेस के लोकप्रिय आदिवासी नेता बिस्वाल का शुक्रवार को निधन हो गया। 82 वर्षीय नेता का अस्पताल में निमोनिया का इलाज चल रहा था।

उनकी बेटी सुनीता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनकी पांच बेटियां हैं।

भाषा अर्पणा अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments