scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशसोशल मीडिया पेजों पर PM मोदी ने बदली DP, देशवासियों से किया तिरंगे की फोटो लगाने का आग्रह

सोशल मीडिया पेजों पर PM मोदी ने बदली DP, देशवासियों से किया तिरंगे की फोटो लगाने का आग्रह

पीएम मोदी ने रविवार को सभी नागरिकों से आह्वान किया था कि वे 2 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर या प्रदर्शित करके और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'तिरंगा' का उपयोग करके 'हर घर तिरंगा' अभियान को एक जन आंदोलन में बदल दें.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश में स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी प्रोफाइल तस्वीर को बदलकर ‘तिरंगा’ कर लिया.

पीएम मोदी ने आज ट्वीट किया, ‘आज 2 अगस्त विशेष है! ऐसे समय में जब हम आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, हमारा देश #HarGharTiranga के लिए तैयार है, जो हमारे तिरंगे को मनाने के लिए एक सामूहिक आंदोलन है. मैंने अपने सोशल मीडिया पेजों पर डीपी बदल दी है और आप सभी को भी ऐसा ही करने के लिए आग्रह किया है.’

पीएम मोदी ने रविवार को सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे 2 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर या प्रदर्शित करके और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘तिरंगा’ का उपयोग करके ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को एक जन आंदोलन में बदल दें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक एक विशेष आंदोलन – ‘हर घर तिरंगा’ का आयोजन किया जा रहा है. आइए हम अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर इस आंदोलन को आगे बढ़ाएं.’ रविवार को मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को संबोधित करते हुए यह बात कही.

उन्होंने कहा, ‘2 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज को डिजाइन करने वाले पिंगली वेंकैया की जयंती है. मैं सभी से 2 अगस्त से 15 अगस्त के बीच सोशल मीडिया अकाउंट्स में ‘तिरंगा’ को प्रोफाइल पिक्चर के रूप में इस्तेमाल करने का आग्रह करता हूं.’ ‘हर घर तिरंगा’ आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत की आजादी के 75 वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक अभियान है.

मासिक रेडियो कार्यक्रम, मन की बात के 91वें संस्करण को संबोधित करते हुए, प्रधान मंत्री मोदी ने कहा कि भारत एक गौरवशाली और ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए तैयार है क्योंकि यह स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे कर रहा है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरे प्यारे देशवासियो, आज हमने आजादी के 75 साल पूरे होने पर चर्चा शुरू की, देश भर का दौरा किया. अगली बार जब हम मिलेंगे, तो हमारे अगले 25 साल की यात्रा शुरू हो चुकी होगी. हम सभी को अपने प्यारे तिरंगे के लिए एक साथ आना होगा. तिरंगा हमारे घरों पर फहराया जाएगा. आपने स्वतंत्रता दिवस कैसे मनाया यह मेरे साथ साझा करें, अगर आपने कुछ खास किया तो वह भी बताएं. अगली बार, हम अपने अमृत पर्व के विभिन्न रंगों के बारे में फिर से बात करेंगे. तब तक , मैं आपसे विदा लेता हूं. बहुत-बहुत धन्यवाद.’

आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता के 75 साल और अपने लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने और मनाने के लिए भारत सरकार की एक पहल है.


यह भी पढ़ें: नितिन गडकरी दार्शनिक अंदाज में राजनीति को अलविदा कहने की बात क्यों कर रहे हैं


share & View comments