नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को नेपाल के घटनाक्रम पर चर्चा के लिए सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक की अध्यक्षता की।
नेपाल में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के कारण के.पी. शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई है। हिंसा में कम से कम 19 लोगों की मौत हुई है।
बैठक में मोदी ने इस बात जोर दिया कि नेपाल की स्थिरता, शांति और समृद्धि भारत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
मोदी ने कहा कि नेपाल में हुई हिंसा हृदय विदारक है। उन्होंने नेपाल के नागरिकों से शांति की अपील की।
उन्होंने बाढ़ प्रभावित हिमाचल प्रदेश और पंजाब के दौरे से लौटने के बाद सीसीएस की बैठक बुलाई।
मोदी ने कहा, “नेपाल में हिंसा हृदय विदारक है। मुझे इस बात का दुख है कि कई युवाओं ने अपनी जान गंवाई है। नेपाल की स्थिरता, शांति व समृद्धि हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। मैं नेपाल में अपने सभी भाइयों और बहनों से विनम्रतापूर्वक शांति कायम करने की अपील करता हूं।”
प्रधानमंत्री के अलावा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस. जयशंकर सीसीएस में शामिल हैं।
नेपाल एक गंभीर संकट से जूझ रहा है। प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने दूसरे दिन जारी भारी विरोध प्रदर्शनों के बीच पद से इस्तीफा दे दिया है।
प्रदर्शनकारियों ने कई सरकारी इमारतों पर धावा बोल दिया और संसद के साथ-साथ कई प्रमुख नेताओं के घरों में आग लगा दी। एक दिन पहले ही हिंसा में 19 लोगों की मौत हो गई थी।
सोशल मीडिया पर सरकारी प्रतिबंध के खिलाफ ‘जेन जी’ के बैनर तले छात्रों के नेतृत्व में शुरू हुआ आंदोलन एक बड़े अभियान में बदल गया।
भाषा जोहेब संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.