नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को महात्मा अय्यंकाली को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके प्रयास आने वाली पीढ़ियों को न्यायपूर्ण और समतामूलक समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
समाज सुधारक महात्मा अय्यंकाली का जन्म 28 अगस्त 1863 को वर्तमान केरल में हुआ था।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महात्मा अय्यंकाली को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। उन्हें सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में याद किया जाता है।’’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘वह ज्ञान और शिक्षा के प्रति भी अत्यंत समर्पित थे। उनके प्रयास आने वाली पीढ़ियों को एक न्यायपूर्ण और समतामूलक समाज की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।’’
भाषा गोला पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.