scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशPM मोदी शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में शामिल हुए, कहा- 'भारत उन्हें और जापान को याद कर रहा है'

PM मोदी शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में शामिल हुए, कहा- ‘भारत उन्हें और जापान को याद कर रहा है’

आबे का अंतिम संस्कार द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जापान के किसी पूर्व प्रधानमंत्री के लिए दूसरा राजकीय अंतिम संस्कार होगा. पहला शिगेरू योशिदा के लिए 1967 में आयोजित किया गया था.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिवंगत जापानी पीएम शिंजो आबे के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की.

जापान ने राजकीय अंतिम संस्कार में मंगलवार को दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को फूल, प्रार्थना और 19 तोपों की सलामी से सम्मानित किया.

पीएम मोदी ने झुककर आबे की वेदी पर सफेद फूलों का एक छोटा गुलदस्ता रखा. वो पहले ही आबे को ‘भारत के मित्र’ का खिताब दे चुके हैं.

पीएम मोदी ने टोक्यो में जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा से मुलाकात की और उन्हें अपनी व्यक्तिगत क्षति से अवगत कराया क्योंकि आबे उनके प्रिय मित्र थे. ‘आज हम इस दुख की घड़ी में मिल रहे हैं.’ पीएम मोदी ने जापानी पीएम फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान कहा ‘पिछली बार जब मैं आया था तो मेरी जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ लंबी बातचीत हुई थी. भारत शिंजो आबे को और जापान को याद कर रहा है.’

उन्होंने कहा कि आबे ने भारत और जापान के संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया और कई अन्य क्षेत्रों में उनका विस्तार किया. हमारी दोस्ती ने वैश्विक परिप्रेक्ष्य के विकास में अहम भूमिका निभाई है. भारत के लोग अबे सान को उनके द्वारा किए गए सभी अच्छे कार्यों के लिए याद करते हैं. वे आबे सान को याद कर रहे हैं. मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व (किशिदा) में भारत-जापान संबंध मजबूत होंगे और नई ऊंचाइयां हासिल करेंगे और दुनिया की समस्याओं को हल करने में प्रमुख भूमिका निभाएंगे.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

जापान की पीएम किशिदा ने आबे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि पीएम मोदी ने आबे के साथ मिलकर भारत-जापान संबंधों को मजबूत किया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने जापानी पीएम किशिदा से मुलाकात की और पूर्व पीएम शिंजो आबे के असामयिक निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने और एक स्वतंत्र, खुले और समावेशी इंडो-पैसिफिक की प्राप्ति की दिशा में मिलकर काम करने पर एक उपयोगी बातचीत की.’

पीएम मोदी आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. आबे पर 8 जुलाई को नारा शहर में एक अभियान भाषण के दौरान हमला किया गया जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी.

आबे को 8 जुलाई को ओसाका के पूर्व में नारा में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 11:30 बजे गोली मारी गई थी, उस समय वो चुनाव प्रचार भाषण दे रहे थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां शाम 5:03 बजे आबे को मृत घोषित कर दिया गया था.

जापान ने पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार के लिए विदेशी गणमान्य व्यक्तियों की मेजबानी की तैयारी करते हुए राजधानी शहर टोक्यो में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

आबे का अंतिम संस्कार द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जापान के किसी पूर्व प्रधानमंत्री के लिए दूसरा राजकीय अंतिम संस्कार होगा. पहला शिगेरू योशिदा के लिए 1967 में आयोजित किया गया था.

जापान टाइम्स के अनुसार, अंतिम संस्कार सेवा लगभग डेढ़ घंटे तक चलेगी, जिसके बाद देश का राष्ट्रगान बजाया जाएगा. प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा एक स्मारक भाषण देंगे जिसके बाद अन्य उच्च-स्तरीय प्रतिनिधियों के संबोधन होंगे.


यह भी पढ़ेंः फर्जी पते, खाली पड़े ऑफिस— कुछ ऐसी है रजिस्टर्ड गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की अंधेर दुनिया


share & View comments