scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशPM Modi का कांग्रेस पर हमला, कहा- श्रेय और सत्ता के भूखे लोगों ने देश का बहुत नुकसान किया है

PM Modi का कांग्रेस पर हमला, कहा- श्रेय और सत्ता के भूखे लोगों ने देश का बहुत नुकसान किया है

प्रधानमंत्री ने असम के गुवाहाटी में कहा जब भी मैं पिछले 9 वर्षों में उत्तर-पूर्व के विकास के बारे में बात करता हूं तो कुछ लोग परेशान हो जाते हैं क्योंकि वे इन राज्यों में विकास का श्रेय नहीं ले पाते.

Text Size:

गुवाहाटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि श्रेय के भूखे लोगों या जिनकी एकमात्र महात्वाकांक्षा है कि देश पर राज करें, ऐसे लोगों ने देश का बहुत नुकसान किया है.

उन्होंने कहा कि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राष्ट्र और इसके लोगों की सेवा में लगी है और इसके लोगों और देश के प्रति प्रतिबद्धता व समर्पण इसके प्रयासों के मूल में हैं.

ऐतिहासिक बिहू उत्सव के पहले असम के गुवाहाटी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लिया, कहा, ‘जब भी मैं पिछले 9 वर्षों में उत्तर-पूर्व के विकास के बारे में बात करता हूं तो कुछ लोग परेशान हो जाते हैं क्योंकि वे इन राज्यों में विकास के दावे का श्रेय नहीं ले सकते.’

पीएम ने कहा, ‘उनका दावा है कि उन्होंने भी देश पर दशकों तक शासन किया. सत्ता और श्रेय के भूखे नेता जिनकी एकमात्र महात्वाकांक्षा देश पर राज करने की है, हमारे लोगों का काफी नुकसान किया है.’

पीएम मोदी ने असम के लोगों से अपने जुड़ाव की बात करते हुए कहा, ‘हम आपके सेवक होने की भावना के साथ काम करते हैं. इसलिए नार्थ-ईस्ट हमें दूर नहीं लगता और हम जहां भी हैं, अपनेपन का एहसास बना रहता है. आज, उत्तर-पूर्व में लोग आगे आ रहे हैं अपने विकास की जिम्मेदारी उठा रहे हैं. वे विकास के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं.’

‘आज, नॉर्थ-ईस्ट को पहला एम्स मिला है, और असम को 3 मेडिकल कॉलेज मिले हैं. पिछले 9 सालों में हमने इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम किया है, यही वजह है कि यहां हर कोई कनेक्टिविटी से जुड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की बात करता है.’

इसके अलावा, विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘किसी वोट बैंक को साधने के बजाय, हमारा फोकस देश के लोगों की समस्याएं कम करने पर है. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमरी बहनों को इलाज के लिए दूर न जाना पड़े. हम यह सुनिश्चित करने पर काम कर रहे हैं कि किसी भी गरीब को पैसे की वजह से अपना इलाज न टालना पड़े.’

उन्होंने कहा कि, ‘पहले की सरकारों की नीतियों की वजह से हमारे पास कम डॉक्टर और मेडिकल प्रोफेशनल्स थे. यह देश में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा को पाने में बड़ी बाधा रही है.’

देश के स्वास्थ्य सेक्टर में बदलाव की बात करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, ‘2014 से पहले 10 सालों में केवल 150 मेडिकल कॉलेज देश में बने थे. वहीं पिछले 9 सालों में हमारी सरकार ने 300 मेडिकल कॉलेज बनाए हैं. देश में एमबीबीएस की सीटें पिछले 9 सालों डबल होकर 1 लाख से ज्यादा हुई हैं.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि इलाज के लिए पैसा न होना गरीबों की बड़ी चिंता है, और इसलिए हमने आयुष्मान भारत योजना लांच की. मैं जानता हूं कि महंगी दवाएं गरीबों और मध्य वर्ग के लिए बड़ी चिंता की बात हैं और इसलिए, हमारी सरकार ने अफोर्डेबल दवाओं के लिए 9 हजार से ज्यादा जन औषधि केंद्र खोले हैं.’

बाद में शुक्रवार को, पीएम मोदी रंगारंग बिहू कार्यक्रम का हिस्सा होंगे, जिसे 10 से ज्यादा बिहू डांसर्स प्रस्तुत करेंगे.

वह देश के लिए 14,300 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे.

रोंगली बिहू हर साल बोहाग महीने (मध्य अप्रैल) के पहले सप्ताह में मनाया जाता है. रोंगली या बोहाग बिहू असमिया नववर्ष की शुरुआत करता है और समुदाय के बीच व्यापक तौर पर मनाया जाता है.

असमिया लोग साल में तीन बार बिहू मनाते हैं, जो जनवरी में खेती के विशिष्ट चक्रों – भोगली या माघ बिहू को दिखाता है, अप्रैल में बोहाग या रोंगली बिहू और कोंगली बिहू अक्टूबर में मनाया जाता है.


यह भी पढ़ें : ‘बाबा साहेब एक सच्चे लोकतंत्रवादी’, सोनिया का मोदी सरकार पर हमला, कहा- देश में भाईचारा कमजोर हो रहा


 

share & View comments