scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशPM मोदी ने कोरोना संक्रमित एचडी देवेगौड़ा और उनकी पत्नी का पूछा हाल, पूर्व पीएम ने जताया आभार

PM मोदी ने कोरोना संक्रमित एचडी देवेगौड़ा और उनकी पत्नी का पूछा हाल, पूर्व पीएम ने जताया आभार

मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा से बात की और उनके व उनकी पत्नी के स्वास्थ्य की जानकारी ली. उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कोविड-19 से संक्रमित पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और उनकी पत्नी के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा से बात की और उनके व उनकी पत्नी के स्वास्थ्य की जानकारी ली. उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’

देवेगौड़ा ने आज ट्वीट कर यह जानकारी दी कि वह और उनकी पत्नी चेन्‍नम्मा कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और क्वारंटाइन हैं. बाद में एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कुशलक्षेम पूछने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया.

उन्होंने कहा, ‘मेरी पसंद के किसी भी शहर के किसी भी अस्पताल में इलाज कराने के प्रधानमंत्री के प्रस्ताव से मैं बहुत प्रभावित हुआ. मैंने उन्हें आश्वस्त किया कि बेंगलुरू में उनकी अच्छे से देखभाल हो रही है और अपने स्वास्थ्य की जानकारी से उन्हें अवगत कराता रहूंगा.’


यह भी पढ़ेंः JD(S) यहां टिकने के लिए है और अपने दम पर 2023 में सत्ता में आने का प्रयास करेगी: एचडी देवेगौड़ा


 

share & View comments