scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशदिल्ली : अनाज मंडी में मृतक के परिवारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुआवजे की घोषणा की

दिल्ली : अनाज मंडी में मृतक के परिवारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुआवजे की घोषणा की

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री ने आग में झुलसे लोगों को भी प्रति व्यक्ति 50,000 रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के अनाज मंडी क्षेत्र में आग की घटना में मारे गए लोगों के परिजन के लिए दो -दो लाख रुपये मुआवजा राशि की घोषणा की.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री ने आग में झुलसे लोगों को भी प्रति व्यक्ति 50,000 रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

प्रधानमंत्री ने यह जो अनुग्रह राशि दी है वह कानूनी दायित्व नहीं बल्कि नैतिक दायित्व के आधार पर दी गयी है. यह राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दी जाएगी.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में हुई घटना के पीड़ितों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

 

पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी स्थित एक फैक्ट्री में रविवार सुबह आग लगने से 43 श्रमिकों की मौत हो गई और कई लोग झुलस गए.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments