scorecardresearch
Saturday, 11 May, 2024
होमदेशPM Modi ने कोटा रोड एक्सिडेंट में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मदद की घोषणा की

PM Modi ने कोटा रोड एक्सिडेंट में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मदद की घोषणा की

पीएमओ ने ट्वीट किया, 'कोटा में हुए एक दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.' 

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के कोटा में रविवार को सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों में से प्रत्येक के परिजनों को प्रधान मंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से सोमवार को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि घायलों को भी 50,000 रुपये दिए जाएंगे. पीएमओ ने ट्वीट किया, ‘कोटा में हुए एक दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.’

प्रधानमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की.

पीएमओ ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘राजस्थान के कोटा में हुआ हादसा बहुत दर्दनाक है. मैं इसमें जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. भगवान उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति दें.’

राजस्थान के कोटा में रविवार को कार के चंबल नदी में गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई थी.

share & View comments