scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशमलंकारा ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च ऑफ इंडिया के सर्वोच्च प्रमुख का निधन, PM मोदी और राहुल गांधी ने जताया दुख

मलंकारा ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च ऑफ इंडिया के सर्वोच्च प्रमुख का निधन, PM मोदी और राहुल गांधी ने जताया दुख

पादरी का कोविड-19 के बाद हुई जटिलताओं के कारण पतनमतिट्टा जिले के पारूमाला में एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था. रविवार देर रात करीब 2:35 बजे उनका निधन हो गया.

Text Size:

कोट्टायम (केरल): ‘मलंकारा ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च ऑफ इंडिया’ के सर्वोच्च प्रमुख बेसेलियस मारथोमा पॉलोस द्वितीय का रविवार देर रात निधन हो गया. पादरी 74 वर्ष के थे. गिरजाघर के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

प्रवक्ता ने बताया कि पादरी का कोविड-19 के बाद हुई जटिलताओं के कारण पतनमतिट्टा जिले के पारूमाला में एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था. रविवार देर रात करीब 2:35 बजे उनका निधन हो गया.

इनके निधन पर पीएम मोदी और राहुल गांधी ने शोक व्यक्त किया है. पीए मोदी ने लिखा- ‘इंडियन ऑर्थोडॉक्स चर्च के सुप्रीम हेड के निधन पर काफी दुख हुआ. उन्होंने अपने पीछे सेवा और करुणा की एक विरासत छोड़ी है.’

राहुल गांधी ने भी दुख व्यक्त करते हुए लिखा- ‘मलंकारा ऑर्थोडॉक्स चर्च ऑफ इंडिया के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. धार्मिक गुरू होने के साथ साथ उन्हें उनके मानवीय कार्यों के लिए याद किया जाएगा.’

उनके निधन पर शशि थरूर ने भी शोक व्यक्त किया है-

 

वह दिसंबर 2019 से फेफड़ों के कैंसर से भी पीड़ित थे और इस वर्ष फरवरी में कोरोनावायरस संक्रमण से उबरे थे. गिरजाघर की ओर से बताया गया कि बेसेलियस मारथोमा पॉलोस द्वितीय मलंकारा (पूर्व) के गिरजाघरों के आठवें प्रमुख (कैथोलिकोस) थे.


यह भी पढ़ेंः केरल में बिशप फिलिपोस मार क्रिसोस्टम का निधन, PM मोदी ने जताया शोक


 

share & View comments