scorecardresearch
Sunday, 5 January, 2025
होमदेशअसम में नाव दुर्घटना- 40 लोगों को बचाया गया, कई लापता, PM मोदी और शाह ने जताया दुख

असम में नाव दुर्घटना- 40 लोगों को बचाया गया, कई लापता, PM मोदी और शाह ने जताया दुख

प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘असम में हुई नाव दुर्घटना से दुखी हूं. यात्रियों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. मैं सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं.'

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने असम में हुई नाव दुर्घटना पर बुधवार को दुख व्‍यक्‍त किया और कहा कि यात्रियों को बचाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. अभी तक 40 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. असम के जोरहट जिले के अधिकारी ने यह जानकारी दी है. वहीं बचाव कार्य में जुटी एनडीआरएफ के टीम ने बताया काफी लोग लापता हैं. नाव में 120 लोग सवार थे.

प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘असम में हुई नाव दुर्घटना से दुखी हूं. यात्रियों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. मैं सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं.’

उल्लेखनीय है कि असम के जोरहाट जिले में ब्रह्मपुत्र में निमती घाट के पास एक स्टीमर से टकराने के बाद एक नाव नदी में डूब गई. नाव में करीब 120 यात्री सवार थे.

शाह ने असम में हुई नौका दुर्घटना पर दुख प्रकट किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को असम में हुई नौका दुर्घटना पर दुख जताया, जिसमें कई लोगों के नदी में डूबने की आशंका है. उन्होंने बचाव अभियान में केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

शाह ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा से भी बात की. सरमा ने उन्हें पीड़ितों के बचाव के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी.

असम के जोरहाट जिले में ब्रह्मपुत्र में निमती घाट के पास एक नौका स्टीमर से टकराने के बाद एक नाव नदी में डूब गई, जिसपर 120 यात्री सवार थे.

शाह ने ट्वीट किया, ‘असम में हुई नाव दुर्घटना के बारे में जानकर दुख हुआ. मुख्यमंत्री श्री हिमंत बिस्व सरमा से बात की है. राज्य का प्रशासन लोगों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. केंद्र सरकार की तरफ से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है.’

(भाषा और एएनआई के इनपुट्स के साथ)

share & View comments