scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- निवेश के मामले में भारत की वैश्विक रैंकिंग में सुधार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- निवेश के मामले में भारत की वैश्विक रैंकिंग में सुधार

मोदी ने कहा, 'आज के वैश्विक परिदृश्य में अगर भारत मजबूती के साथ खड़ा है, तो वो इसलिए क्योंकि हमने अपनी अर्थव्यवस्था की बुनियाद को कमजोर नहीं पड़ने दिए.'

Text Size:

नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि निवेश के मामले में भारत की वैश्विक रैंकिंग में सुधार हुआ है. इससे पता चलता है कि सरकार जमीनी हकीकत को जान कर फैसले ले रही है. पीएम तमाम अनावश्यक कानूनों और सरकारी दखल को कम करने से निवेश बढ़ने की बात कही.

मोदी ने कहा कि पहले इस तरह के समिट कुछ शहरों में ही होते थे लेकिन आज स्थिति बदल चुकी है. हर राज्य बिजनेस और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. राज्यों के बीच एक अच्छी और तंदरुस्त स्पर्धा नजर आ रही है.

उन्होंने कहा, ‘निवेशक के लिए ये आवश्यक है कि उसे उपयुक्त इकोसिस्टम मिले, इंस्पेक्टर राज से मुक्ति मिले. इन दिनों सरकारें इस इकोसिस्टम को बनाने की स्पर्धा में आगे आ रही हैं. बेवजह के नियम-कायदे और सरकार का बहुत ज्यादा दखल कहीं न कहीं उद्योगों के बढ़ने की रफ्तार को रोकता है. मुझे खुशी है कि इसी सोच के साथ हिमाचल प्रदेश सरकार भी काम कर रही है.’

राज्यों की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा, ‘राज्य इनिशिएटिव लेकर व्यवस्था सरल कर रहे हैं. कानूनों में बदलाव हो रहा है, गैर जरूरी नियमों को समाप्त करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं. राज्यों में ये कॉम्पटीशन जितना बढ़ेगा उतना हमारे उद्योग भी ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर सामर्थवान बनेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘हमारे यहां हर राज्य में अनेक संभावनाएं हैं. राज्य के हर जिले में अनेक संभावनाएं हैं, बहुत पोटेंशियल है. इस पोटेंशियल का जितना ज्यादा लाभ सरकारें, हमारा उद्योग जगत, हमारे लघु उद्योग, हमारा सर्विस सेक्टर उठाएगा, उतनी ही तेजी से हम आगे बढ़ेंगे.’

मोदी ने कहा, ‘आज के वैश्विक परिदृश्य में अगर भारत मजबूती के साथ खड़ा है, तो वो इसलिए क्योंकि हमने अपनी अर्थव्यवस्था की बुनियाद को कमजोर नहीं पड़ने दिए.’ कल ही हमने देश के मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुए एक और बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले से साढ़े चार लाख से ज्यादा परिवारों के बरसों से अधूरे अपने घर के सपनों को पूरा करने में मदद मिलेगी.

share & View comments