scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशअहमदाबाद में पीएम मोदी बोले- भारत की प्रतिष्ठा पूरी दुनिया में बढ़ रही है

अहमदाबाद में पीएम मोदी बोले- भारत की प्रतिष्ठा पूरी दुनिया में बढ़ रही है

प्रधानमंत्री ने कहा- आज जिसके पास भारत का पासपोर्ट होता है दुनिया उसको इज्जत के साथ देखती है.

Text Size:

नई दिल्ली : महात्मा गांधी को 150वीं जयंती पर भारत सहित पूरी दुनिया में याद किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली के राजघाट पर गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे. वहां साबरमती आश्रम पहुंचकर उन्होंने बापू को याद किया. इस दौरान पीएम ने हिंदुस्तान की बढ़ती गरिमा को दुनिया में भारतीयों की गरिमा को बढ़ाने वाला बताया. उन्होंने कहा कि आज भारत के पासपोर्ट को दुनिया सम्मान की नजर से देखती है.

पीएम मोदी ने दुनिया में भारत के बढ़ते महत्व का जिक्र करते हुए कहा कि ‘आज भारत की प्रतिष्ठा पुरे विश्व में बढ़ रही है. विश्व स्तर पर हो रहे कई सकारात्मक बदलावों में भारत सबसे आगे है. आज भारत के पासपोर्ट की ताकत बढ़ गई है. आज जिसके पास भारत का पासपोर्ट होता है दुनिया उसको इज्जत के साथ देखती है.’

उन्होंने हाल ही में अमेरिका के ह्यूस्टन में हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम की लोकप्रियता का जिक्र करते हुए कहा, ‘दुनिया के हर देश के नेता को मालूम था कि हाउडी मोदी क्या था, कैसा था, कहां था. हर कोई उसका गुणगान कर रहा था. यूएन में मैं जितने समारोह में गया, हर समारोह में हाउडी मोदी से शुरुआत हुई.’

भारत में हो रहे बदलावों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व भर में फैले हुए भारत के हमारे भाइयों-बहनों का हौसला बदलते हुए हिंदुस्तान ने बुलंद किया है. हिंदुस्तान की गरिमा ने उनकी गरिमा को बढ़ाया है. इसलिए दुनिया के किसी भी देश में रहेन वाले भाइयों-बहनों की प्रतिष्ठा को चार चांद लग गए है.

ये हिंदुस्तान की ताकत है कि जिसका एक छोटा सा प्रतिबिंब ह्यूस्टन में हाउदी मोदी कार्यक्रम में सारी दुनिया ने देखा है.

share & View comments