scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअर्थजगतB-20 में बोले Modi- भारत कुशल, विश्वसनीय ग्लोबल सप्लाई चेन के लिए अहम, Covid-19 के दौरान साबित किया

B-20 में बोले Modi- भारत कुशल, विश्वसनीय ग्लोबल सप्लाई चेन के लिए अहम, Covid-19 के दौरान साबित किया

बी-20 बिजनेस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- कारोबारी सिर्फ उपभोक्ता अधिकार दिवस न मनाएं उनका ख्याल करने पर भी ध्यान केंद्रित करें.

Text Size:

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत सभी समस्याओं का समाधान है और एक कुशल और विश्वसनीय ग्लोबल सप्लाई चेन बनाने में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में बी20 शिखर सम्मेलन, 2023 के समापन सत्र में उन्होंने ये बातें कही.

भारत ने इस दौरान 2024 में जी20 की मेजबानी के लिए ब्राजील को बी20 की अध्यक्षता सौंपी.

इस दौरान पीएम मोदी ने याद किया कि कैसे भारत ने अपनी सीमाओं से परे टीकों की आपूर्ति की और “सदी में एक बार होने वाली महामारी”- कोविड-19 के दौरान ‘विश्व की फार्मेसी’ बन गया.”

महामारी के दौरान सप्लाई चेन के मुद्दे की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “भारत एक कुशल और विश्वसनीय सप्लाई चेन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रखता है.”

पीएम मोदी ने कहा 2-3 साल पहले हम सबसे बड़ी महामारी से गुजर रहे थे. इस महामारी ने हर देश, समाज, बिजनेस सेक्टर और कॉरपोरेट इकाई को एक सबक दिया, सबक यह दिया है कि हमें सबसे ज़्यादा आपसी विश्वास पर निवेश करने की ज़रूरत है. भारत ने कोविड के दौरान 150 से ज्यादा देशों को दवाएं मुहैया कराईं.

प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत के पास सबसे बड़ा युवा टैलेंट है. उद्योग 4.0 के वक्त भारत डिजिटल क्रांति का चेहरा बन गया है. व्यवसाय संभावनाओं को समृद्धि में, बाधाओं को अवसरों में और आकांक्षा को उपलब्धियों में बदल सकता है. चाहे वे छोटे हों या बड़े, वैश्विक या स्थानीय व्यवसाय सभी के लिए प्रगति सुनिश्चित कर सकते हैं…”

उपभोक्ता का ख्याल रखें, सिर्फ उनका अधिकार दिवस न मनाएं

बी-20 बिजनेस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारोबारियों से सिर्फ उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाने के बजाय उपभोक्ता का ख्याल पर ध्यान केंद्रित करने को कहा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बी-20 बिजनेस समिट के दौरान कहा, “एक लाभदायक बाजार तभी कायम रह सकता है जब उत्पादकों और उपभोक्ताओं के हित में संतुलन हो…दूसरे देशों के साथ केवल एक बाजार के रूप में व्यवहार करना कभी काम नहीं आएगा. यह देर-सबेर उत्पादक देशों को नुकसान पहुंचाएगा. प्रगति में सभी को समान भागीदार बनाना जरूरी है, यही आगे बढ़ने का रास्ता है. क्या हम सब इस पर अधिक विचार कर सकते हैं कि व्यवसाय को अधिक उपभोक्ता-केंद्रित कैसे बनाया जाए?…”

बी20 इंडिया के अध्यक्ष और टाटा संस, भारत के कार्यकारी अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने कहा, “जी20 प्रेसीडेंसी के तहत भारत की बी20 प्रेसीडेंसी ने पीएम के ‘वसुधैव कटुंबकम’ (एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य) के दृष्टिकोण के तहत काम किया. पिछले 7 महीनों के दौरान, हमने भारत और विदेशों में 100 से अधिक कार्यक्रम में 55 देशों में 1,500 से अधिक वैश्विक व्यापार अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ काम किया है…”

चंद्रयान-3 की सफलता को बताया त्यौहार के सीजन की शुरुआत

प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने रविवार को B20 बिजनेस समिट में 23 अगस्त को चंद्रयान-3 के चांद पर पहुंचने को त्यौहार जैसा जश्न बताया. इसके लिए इसरो के वैज्ञानिकों और उद्योग जगत की भूमिका की तारीफ की.

प्रधानमंत्री मोदी ने बी-20 में पहुंचे कारोबारियों को संबोधित करते हुए कहा, “इस बार भारत में त्यौहारों का सीजन 23 अगस्त से शुरू हो गया है. यह जश्न चंद्रमा पर चंद्रयान के पहुंचने का है. भारत के चंद्र मिशन की सफलता में ISRO ने अहम भूमिका निभाई है. इसके साथ ही भारत के उद्योगों ने भी अहम भूमिका निभाई है.”

उन्होंने कहा, “यह उत्सव भारत के विकास को गति देने के लिए है. यह उत्सव नवप्रवर्तन के बारे में है. यह उत्सव अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी की मदद से स्थिरता और समानता लाने के बारे में है.”


यह भी पढे़ं : खरगे ने तेलंगाना चुनाव के लिए 12-पॉइंट का SC/ST घोषणा पत्र जारी किया, निजी कंपनियों में देंगे आरक्षण


 

share & View comments