धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश), 22 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पुनर्विकसित बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्निर्मित यह स्टेशन उन 103 रेलवे स्टेशन में शामिल है, जिनका उद्घाटन प्रधानमंत्री ने राजस्थान के बीकानेर से किया।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला मंडी जिले के करसोग से उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने लोगों की ओर से प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास से राज्य में पर्यटन को महत्वपूर्ण बढ़ावा मिलेगा, साथ ही रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
आधिकारिक बयान के अनुसार, शुक्ला ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस समय 17,714 करोड़ रुपये की परियोजनाएं लागू की जा रही हैं। इसके अलावा, केंद्रीय बजट 2025-26 में राज्य के लिए रिकॉर्ड 2,716 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
सात करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित इस स्टेशन पर अब कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिसमें वातानुकूलित प्रतीक्षा कक्ष, विश्राम कक्ष, शिशु देखभाल कक्ष, स्टील बेंच और पार्किंग सुविधाओं के साथ एक ओवरब्रिज शामिल है। यहां हाई-स्पीड वाई-फाई, स्वच्छ शौचालय, वाटर एटीएम और खानपान के स्टॉल की भी व्यवस्था की गई है।
बैजनाथ मंदिर, ज्वालामुखी मंदिर, चिंतपूर्णी मंदिर, कांगड़ा किला और मसरूर मंदिर जैसे प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों के निकट होने के कारण, इस स्टेशन से स्थानीय निवासियों और आने वाले श्रद्धालुओं दोनों को लाभ मिलने की उम्मीद है।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूरे भारत में कुल 1,309 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश में अंब अंदौरा, पालमपुर और शिमला रेलवे स्टेशनों का भी नवीनीकरण किया जा रहा है।
भाषा आशीष अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.