नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि आज का दिन उन सभी महानुभावों को याद करने का है, जिन्होंने संविधान के निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाई।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद!’
देश ने बुधवार को अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाया। हर वर्ष की तरह इस बार भी मुख्य समारोह राजधानी दिल्ली में राजपथ पर आयोजित किया गया।
राजपथ पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद प्रधानमंत्री ने समारोह से संबंधित विभिन्न तस्वीरें साझा की और एक ट्वीट में कहा, ‘‘गणतंत्र दिवस पर संविधान के निर्माण में भूमिका निभाने वाले सभी महान पुरुषों व महिलाओं को हम याद करते हैं। देश के लिए उन्होंने जो सपने देखे थे, उन्हें पूरा करने की हम अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराते हैं।’’
राजपथ पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय समर स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘भारत उन सभी पर हमेशा गर्व करेगा, जो हमारे देश की सुरक्षा करते हैं।’’
भाषा ब्रजेंद्र ब्रजेन्द्र माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.