नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के तंजावुर जिले में रथयात्रा के दौरान करंट लगने से 11 लोगों की मौत पर बुधवार को दुख व्यक्त किया.
तमिलनाडु के तंजावुर जिले में एक मंदिर की ओर से निकाली गयी रथयात्रा के दौरान करंट लगने से 11 लोगों की मौत हो गयी. ये लोग एक ‘हाईटेंशन ट्रांसमिशन लाइन’ के संपर्क में आ गए थे.
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘तमिलनाडु के तंजावुर जिले में हुए हादसे से बेहद दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’
उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार वालों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा भी की. घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.
Thanjavur electrocution incident | PM Modi announces Rs 2 lakh each from PMNRF for the next of kin of those who have lost their lives. Injured to be given Rs. 50,000 pic.twitter.com/V7Ylk3mgtu
— ANI (@ANI) April 27, 2022
वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने तंजावुर में हुई घटना पर दुख जताया. मृतक के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि दिए जाने की बात कही है.’
तमिलनाडु विधानसभा ने तंजावुर में करंट लगने की घटना में 11 लोगों की मौत पर 2 मिनट का मौन रखा. विधानसभा में सीएम एमके स्टालिन ने घोषणा की, ‘मैं घायलों और मृतकों के परिवारों से मिलने के लिए तंजावुर जाऊंगा.’
विधानसभा में स्टालिन ने कहा, मैंने अपने सहयोगी मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी को मौके पर पहुंचने और राहत कार्यों की निगरानी करने का निर्देश दिया है; मरने वाले लोगों के लिए प्रत्येक वित्तीय सहायता के लिए पहले ही 5 लाख रुपये की घोषणा की है.’
यह भी पढ़ें: अमेरिकी संगठन ने कहा- धार्मिक स्वतंत्रता पर ‘USCIRF’ की रिपोर्ट भारत के खिलाफ पक्षपातपूर्ण