scorecardresearch
रविवार, 20 अप्रैल, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नायडू को दी जन्मदिन की बधाई

प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नायडू को दी जन्मदिन की बधाई

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू को उनके जन्मदिन पर रविवार को बधाई दी और कहा कि राज्य के विकास के लिए उनके अथक प्रयास सराहनीय हैं।

तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू रविवार को 75 वर्ष के हो गए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘ मेरे अच्छे मित्र और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू गारू को शुभकामनाएं। वह भविष्य के क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए आंध्र प्रदेश के विकास के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं जो सराहनीय है। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।’’

भाषा शोभना प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments