scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री ने पुरातत्वविद् आर नागास्वामी के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री ने पुरातत्वविद् आर नागास्वामी के निधन पर शोक व्यक्त किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) जाने-माने पुरातत्वविद् आर. नागास्वामी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि आने वाली पीढ़ियां तमिलनाडु की जीवंत संस्कृति को लोकप्रिय बनाने में उनके योगदान को कभी नहीं भूलेंगी।

पद्म भूषण से सम्मानित आर. नागास्वामी का रविवार को चेन्नई में निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे। नागास्वामी तमिलनाडु के पुरातत्व विभाग के पहले निदेशक थे।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘आने वाली पीढ़ियां तमिलनाडु की जीवंत संस्कृति को लोकप्रिय बनाने में थिरु आर. नागास्वामी के योगदान को कभी नहीं भूलेंगी। इतिहास, पुरालेख और पुरातत्व के प्रति उनका जुनून उल्लेखनीय था। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना। ओम शांति।’’

भाषा आशीष नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments