(तस्वीरों के साथ)
चेन्नई, 17 जनवरी (भाषा) अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के महासचिव एडापड्डी के पलानीस्वामी ने शुक्रवार को एमजीआर नाम से लोकप्रिय पार्टी संस्थापक और तमिलनाडु के दिवंगत मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन की 108वीं जयंती पर यहां उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मैं श्री एमजीआर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। गरीबों को सशक्त करने और बेहतर समाज के निर्माण के प्रति उनके प्रयासों से हम सभी बहुत प्रेरित हैं।’’
रोयापेट्टाह में अन्नाद्रमुक मुख्यालय में एमजीआर के जयंती समारोह की अगुवाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से ‘क्रांतिकारी नेता एमजीआर के स्वर्णिम शासन काल को’ फिर लाने के लिए जुट जाने की अपील की।
पलानीस्वामी ने इस मौके पर 108 किलोग्राम का केट काटा और उसे वहां पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच बांटा।
एम जी रामचंद्रन (17 जनवरी, 1917-24 दिसंबर, 1987) तमिलनाडु की राजनीति में एक प्रतिष्ठित नेता रहे। उन्हें तमिल फिल्मों में प्रेरक भूमिकाएं निभाने के लिए भी याद किया जाता है। उन्हें अक्सर उनके अनुयायी एक ऐसे नेता के रूप में याद करते हैं जिन्होंने गरीबों के आंसू पोंछे। उन्हें उनके शुरुआती नामों (एमजीआर) से जाना जाता है।
पलानीस्वामी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ आइए हम सब इस दिन संकल्प लें कि तमिलनाडु में इन क्रांतिकारी नेता के स्वर्णिम शासन को फिर लाने में पूरे मन से जुटेंगे। हमारे राजनीतिक विरोधी लोकतंत्र को बाधित करने के लिए चाहे जितनी भी बाधाएं खड़ी करें, हम सबका कर्तव्य और जिम्मेदारी है कि हम उनके प्रयासों को विफल करें और राज्य के लोगों को सुशासन प्रदान करें।’’
पी के सेकर बाबू समेत राज्य के मंत्रियों एवं चेन्नई के महापौर आर प्रिया ने यहां गिंडी में एमजीआर की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने यहां अलग से एमजीआर की प्रतिमा पर माला चढ़ाई। उनके साथ उनके कुछ साथी थे।
तमिलगा वेत्री कझगम के संस्थापक अभिनेता विजय ने ‘एक्स’ पर लिखा कि एमजीआर ने अत्यधिक गरीबी सहित सभी बाधाओं को पार पाया और तमिलनाडु के राजनीतिक इतिहास में केंद्रीय स्थान प्राप्त कर विजेता के रूप में उभरे।
तमिलनाडु प्रदेश भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि दिवंगत नेता ने हाशिए पर पड़े वर्गों की तरक्की पर ध्यान दिया और उन दूरदर्शी परियोजनाओं को लागू किया जिससे पूरे तमिल समुदाय में सुधार हुआ।
भाषा राजकुमार माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.