scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशशपथ सिर्फ़ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए : अखिलेश यादव

शपथ सिर्फ़ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए : अखिलेश यादव

Text Size:

लखनऊ, 25 मार्च (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार को शपथ ग्रहण की बधाई दी, लेकिन साथ ही नसीहत भी दी कि शपथ सिर्फ़ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए।

उन्होंने यह भी दावा किया कि योगी आदित्यनाथ नीत सरकार ने आज जिस स्टेडियम में शपथ लिया है, उसका निर्माण सपा सरकार ने करवाया है।

राजधानी लखनऊ के शहीद पथ पर स्थित ‘भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम’ में शुक्रवार की शाम जब योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी नीत की नई सरकार शपथ ग्रहण कर रही थी, उसी समय सपा प्रमुख यादव ने ट्वीट किया, ”नई सरकार को बधाई कि वो सपा के बनाए स्टेडियम में शपथ ले रही है। शपथ सिर्फ़ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए।”

यादव शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए। शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे भाजपा की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने समारोह में शामिल नहीं होने को लेकर अखिलेश यादव पर तंज कसा और कहा कि वह लोकतंत्र के बड़े उत्सव में शामिल होने से चूक गये।

मनोज तिवारी 2009 में गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से योगी आदित्यनाथ के खिलाफ समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। तिवारी 2014 के चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए और दिल्‍ली से सांसद चुने गये।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों अखिलेश यादव ने दावा किया था कि उन्हें शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रण मिलेगा तो भी वह समारोह में शामिल नहीं होंगे।

भाषा आनन्द अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments