scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशफ़ोर्टनाइट पर खिलाड़ियों ने मस्जिद की लोकेशन बताई, कन्वर्जन की कोशिश की, गाजियाबाद में चिंतित माता-पिता

फ़ोर्टनाइट पर खिलाड़ियों ने मस्जिद की लोकेशन बताई, कन्वर्जन की कोशिश की, गाजियाबाद में चिंतित माता-पिता

कथित धर्मांतरण रैकेट 2020 में कोविड की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान शुरू हुआ जब स्कूल बंद थे और किशोर ऑनलाइन कक्षाएं कर रहे थे.

Text Size:

गाजियाबाद: गाजियाबाद के सेक्टर 23 में जामा मस्जिद के बाहर चाय की दुकान पर, निवासी अपने बच्चों को ऑनलाइन गेम खेलने से रोकने के लिए रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए एकत्रित हुए हैं. उनमें से एक, रवि ने अपने बेटे का मोबाइल फोन जब्त करने का सुझाव दिया, जबकि सनी ने अपने बेटे की निगरानी करने की योजना बनाई.

उनकी समस्या वास्तव में गेमिंग नहीं है. यह अधिक परेशान करने वाला है. उनका कहना है कि गेमिंग इस्लामी धर्मांतरण का नया पोर्टल है.

“हम हैरान हैं. पास के मोहल्ले के एक युवक का धर्मांतरण हुआ था. हमारे पास अपने बच्चों की गतिविधियों की निगरानी करके उन्हें सुरक्षित रखने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है,” रवि ने अपनी दाढ़ी खुजलाते हुए कहा.

गाजियाबाद खुद को एक नई घटना – गेम जिहाद – में उलझा हुआ पाता है, जिसने माता-पिता के बीच चिंता पैदा कर दी है और युवाओं को चिंतित कर दिया है. इस तनाव के केंद्र में जैन लड़के का ऑनलाइन गेम फोर्टनाइट खेलते हुए कथित तौर पर इस्लाम कबूल करना है.

नाबालिग के माता-पिता की शिकायत के आधार पर 30 मई को गाजियाबाद के कवि नगर पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज होने के बाद यह मामला सामने आया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उनके “बेटे को ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान इस्लाम कबूल करने का लालच दिया गया था.”

पिताओं की शिकायत के एक महीने पहले, सेक्टर 23 जामा मस्जिद की एक समिति ने पुलिस आयुक्त, गाजियाबाद, अजय मिश्रा से मुलाकात की थी, जिसमें बताया गया था कि दो हिंदू लड़के मस्जिद में नमाज अदा कर रहे हैं.

एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा,“हमारी जांच के दौरान, हमें पता चला कि इस धर्मांतरण रैकेट में चार लोग शामिल थे. एक गाजियाबाद से और एक फरीदाबाद, महाराष्ट्र और लुधियाना से. वे चारों गेमिंग एप्लिकेशन के माध्यम से शामिल थे,”

‘हमारे बेटे ने अजीब व्यवहार किया’

नाबालिग के पिता ने आरोप लगाया है कि जिम जाने के बहाने नाबालिग दिन में पांच बार सेक्टर 23 जामा मस्जिद में नमाज अदा करने जाता था.

“जब मुझे शक हुआ, तो मैंने अपने बेटे का पीछा करना शुरू कर दिया. मैं यह जानकर चौंक गया कि मेरा बेटा जिम के बजाय सेक्टर 23 जामा मस्जिद जा रहा था.’

जब नाबालिग से पूछा गया, तो उसने कहा कि उसने इस्लाम स्वीकार कर लिया है क्योंकि “उसे यह धर्म बेहतर लगा”. तभी पिता ने अपने बेटे का लैपटॉप और मोबाइल फोन चेक किया और उसके ऑनलाइन गेमिंग दोस्तों के बारे में जाना.


यह भी पढ़ेंः गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन से जुड़े हैं तार


नाबालिगों के ऑनलाइन गेमिंग दोस्तों में से एक बद्दो (30) धर्म परिवर्तन रैकेट का मुख्य आरोपी है. बद्दो उर्फ शाहनवाज मसकूद महाराष्ट्र में रहता है और फिलहाल फरार है. मामले के सिलसिले में गाजियाबाद पुलिस, स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) और साइबर पुलिस की एक संयुक्त टीम महाराष्ट्र में सक्रिय रूप से उसकी तलाश कर रही है.

कथित धर्मांतरण रैकेट 2020 में कोविड-प्रेरित लॉकडाउन के दौरान शुरू हुआ जब स्कूल बंद थे और किशोर ऑनलाइन कक्षाओं के संपर्क में थे. यह तब है जब फरीदाबाद, लुधियाना, महाराष्ट्र और गाजियाबाद के नाबालिग बद्दो से फोर्टनाइट नाम के एक गेमिंग प्लेटफॉर्म पर वर्चुअली मिले थे. फोर्टनाइट जैसे प्लेटफॉर्म पर साथी गेमर्स चैट कर सकते हैं.

पुलिस ने कहा कि गेम के बाद नाबालिग इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लिकेशन डिस्कॉर्ड पर भी चैट करते थे.

पहला कथित धर्मांतरण जो सामने आया वह गाजियाबाद के जैन लड़के का था. गाजियाबाद जामा मस्जिद जाने के दौरान वह अब्दुल रहमान उर्फ नन्नी के संपर्क में आया. नन्नी और नाबालिग इस बात पर व्हॉट्स ऐप के जरिए चर्चा करते थे कि एक अच्छा मुसलमान कैसे बनें. दिप्रिंट द्वारा एक्सेस की गई ऐसी ही एक बातचीत में, नन्नी ने नाबालिग को अल्लाह के प्रति एक मजबूत समर्पण रखने के लिए प्रोत्साहित किया.

उनकी चैट में कहा गया था, “दिल में तड़प राखो. नमाज़ अदा करो.”

मस्जिद कमेटी के सदस्य रहमान उर्फ नन्नी को 4 जून को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, पुलिस द्वारा अभी तक बद्दो और नन्नी के बीच कोई संबंध स्थापित नहीं किया गया है.

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीआरसी) ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) को ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म फोर्टनाइट और इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लिकेशन “डिस्कॉर्ड” के खिलाफ जांच शुरू करने के लिए लिखा है.

फ़ोर्टनाइट को 2017 में रिलीज़ किया गया था और 2021 में किड्स चॉइस फेवरेट वीडियो गेम अवार्ड जीता. गेम को चार खिलाड़ियों द्वारा एक समूह के रूप में खेला जाता है, जिसे ज़ोंबी जैसे जीवों से लड़ने और किलेबंदी करने का काम सौंपा जाता है. मैसेजिंग ऐप डिस्कॉर्ड गेमर्स द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एक पॉपुलर चैट सर्विस है.

आयोग ने कहा है कि “नाबालिग लड़के को उक्त गेमिंग प्लेटफॉर्म, फोर्टनाइट के माध्यम से बातचीत का लालच दिया गया और फिर एक अन्य सामाजिक मंच, डिस्कॉर्ड पर धार्मिक रूपांतरण में उसका ब्रेनवाश किया गया.”

मेरा बेटा उदास है’

गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक फरीदाबाद का एक नाबालिग और लुधियाना का एक नाबालिग भी ऑनलाइन गेमिंग का शिकार हुआ.

फरीदाबाद वाले नाबालिग की मां ने कहा है कि हालांकि उनके बेटे ने कभी भी नमाज नहीं पढ़ी, लेकिन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले अन्य लड़कों द्वारा बार-बार जोर दिया गया.

मां ने दिप्रिंट को फोन पर बताया, “मेरे बेटे को उपदेश देने वाले वीडियो और नमाज अदा करने के लिए तुरंत कदम उठाने वाले जाकिर नायक के संदेश मिलते थे, लेकिन उसने कभी ऐसे संदेशों का जवाब नहीं दिया.”

उसने कहा कि पुलिस की जांच ने उसके बेटे को उदास कर दिया है. उन्होंने कहा, “एक बार पूछताछ के दौरान मेरा बेटा टूट गया. पुलिस उससे बार-बार धर्म परिवर्तन के बारे में पूछ रही है. उसकी कोई भूमिका नहीं है. यह बकवास है,”.

पुलिस ने कहा कि यह गाजियाबाद का नाबालिग था जिसने कथित तौर पर फरीदाबाद और लुधियाना के अन्य नाबालिगों को “दावा के नाम पर” धर्मांतरण के लिए जोर दिया.

लुधियाना के नाबालिग के पिता ने भी अपने बेटे के इस्लाम में धर्म परिवर्तन के आरोपों का खंडन किया है, लेकिन कहा कि ऑनलाइन गेमर्स ने उसे प्रभावित करने की कोशिश की.

पिता ने कहा,“मैं इस खबर से बहुत चिंतित हूं कि मेरे बेटे ने धर्म परिवर्तन किया है. गेमिंग प्लेटफॉर्म पर लड़के मेरे बेटे को धर्म परिवर्तन के लिए मना रहे थे, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया,”.

लुधियाना और फरीदाबाद दोनों नाबालिगों के माता-पिता ने आरोप लगाया कि उनके बेटों को पास की मस्जिद में जगह दी गई थी जहां वे नमाज अदा करने जा सकते थे.

मिली-जुली संस्कृतिक के लिए असामान्य

गाजियाबाद के सेक्टर 23 में जामा मस्जिद के सामने हिंदुओं और मुसलमानों के बारह घर हैं. इनमें पांच घर हिंदू और सात मुस्लिम के हैं. लेकिन माहौल में एक स्पष्ट चिंता है और स्थानीय लोग दबी जुबान में धर्मांतरण की बात कर रहे हैं. जामा मस्जिद ने मीडियाकर्मियों के लिए अपने दरवाजे बंद कर दिए हैं और इमाम बात करने से इनकार कर रहे हैं.

सेक्टर 23 निवासी 70 वर्षीय परवेश शर्मा पिछले एक हफ्ते से मस्जिद के पास टहल कर मीडियाकर्मियों को जवाब दे रहे हैं. वह क्षेत्र में हिंदू-मुस्लिम एकता को बढ़ाता है.

“मैं पिछले 35 सालों से यहां रह रहा हूं. और यह मस्जिद यहीं रही है. लेकिन मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं सुना. यह बड़ा अजीब है.”

वह अपने अगले दरवाजे के पड़ोसी मोहम्मद आरिफ के साथ जुड़ गया है, जिसने महामारी के दिनों की कहानियों को शेयर करने में मदद की, जब हिंदू और मुस्लिम दोनों ने एक-दूसरे की मदद की.

बजरंग दल के सदस्य ओमेंद्र कश्यप ने आरिफ का हाथ पकड़ा और उन्हें गले से लगा लिया.

आरिफ ने कहा, ‘इन धर्मांतरणों में कितनी सच्चाई है, यह हम नहीं जानते लेकिन इससे हमारी दोस्ती खराब नहीं होने वाली है.’

(संपादनः शिव पाण्डेय)
(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ेंः ‘72 हूरें’ पर विवाद-कितना जायज, टीजर आने के बाद से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी


 

share & View comments