scorecardresearch
Saturday, 13 December, 2025
होमदेशमंगलुरु और विजयपुरा में प्लास्टिक पार्क स्थापित किये जायेंगे: कर्नाटक के मंत्री पाटिल

मंगलुरु और विजयपुरा में प्लास्टिक पार्क स्थापित किये जायेंगे: कर्नाटक के मंत्री पाटिल

Text Size:

बेंगलुरु, 13 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के बड़े एवं मध्यम उद्योग मंत्री एम बी पाटिल ने शनिवार को कहा कि मंगलुरु और विजयपुरा जिले में विशेष प्लास्टिक पार्क स्थापित करके राज्य सरकार राज्य के प्लास्टिक क्षेत्र के विकास में तेजी लाने का कदम उठा रही है और ये पार्क पॉलिमर और प्लास्टिक उद्यमों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे।

उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ‘सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीआईपीईटी)’ कुशल मानव संसाधन को प्रशिक्षित करने और पॉलिमर विज्ञान में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए मंगलुरु प्लास्टिक पार्क के भीतर एक नया परिसर स्थापित करेगा।

यह कार्यक्रम पांच से 10 फरवरी तक नयी दिल्ली में आयोजित होने वाली 12वीं अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक प्रदर्शनी एवं सम्मेलन (प्लास्टइंडिया 2026) की तैयारियों के तहत आयोजित किया गया था।

पाटिल ने बताया कि विजयपुरा जिले के मुलावाड़ा औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक उद्योगपतियों के लिए 200 एकड़ भूमि चिह्नित की जाएगी और उनके आवेदनों में निर्दिष्ट आवश्यकताओं के अनुसार भूखंड आवंटित किए जाएंगे।

भाषा राजकुमार अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments