scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशबम की धमकी के बाद कोलकाता हवाई अड्डे पर विमान को जांच के लिए अलग ले जाया गया

बम की धमकी के बाद कोलकाता हवाई अड्डे पर विमान को जांच के लिए अलग ले जाया गया

Text Size:

कोलकाता, 13 मई (भाषा) निजी विमानन कंपनी के विमान को एक यात्री के पास बम होने का संदेह होने के बाद मंगलवार दोपहर गहन सुरक्षा जांच के लिए कोलकाता हवाई अड्डे के अलग-थलग स्थान में ले जाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने बताया कि यात्री को तब हिरासत में लिया गया जब उसने विमानन कंपनी के सुरक्षा अधिकारी से कहा कि उसके पास बम है।

उन्होंने बताया कि इंफाल से मुंबई की यात्रा कर रहे 26 वर्षीय यात्री ने कोलकाता में सीढ़ी पर जांच के दौरान यह टिप्पणी की। सीढ़ी पर जांच द्वितीय स्तर की सुरक्षा प्रक्रिया है, जिसके तहत विमानन कर्मचारी विमान में सवार होने से ठीक पहले यात्रियों और उनके सामान की तलाशी लेते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यात्री के दावे को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई तथा मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) लागू की गई।’’

यात्री इंडिगो की उड़ान से कोलकाता पहुंचा था और उसे उसी विमानन कंपनी की दूसरी उड़ान से मुंबई जाना था। अधिकारी ने बताया कि कुल 186 यात्री कोलकाता से मुंबई जाने वाली उड़ान में सवार होने वाले थे। इनमें से 179 पहले ही विमान में सवार हो चुके थे।

उन्होंने बताया कि विमान को दोपहर 1.30 बजे मुंबई के लिए रवाना होना था, लेकिन इसमें देरी हो गई, क्योंकि विमान को खाली कराकर गहन जांच के लिए अलग स्थान पर ले जाया गया।

विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘कोलकाता से मुंबई जा रही इंडिगो की उड़ान 6ई 5227 को रवाना होने से पहले बम की धमकी मिली। सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार, विमान को कोलकाता हवाई अड्डे के अलग स्थान पर ले जाया गया। सभी आवश्यक जांच की गई और मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया गया।’’

भारत-पाकिस्तान सैन्य टकराव के बाद देश के सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments