scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशMP के रीवा में मंदिर के ऊपरी हिस्से से टकराया विमान- पायलट की हुई मौत, CM शिवराज ने जताया दुःख

MP के रीवा में मंदिर के ऊपरी हिस्से से टकराया विमान- पायलट की हुई मौत, CM शिवराज ने जताया दुःख

एसपी नेआगे बताया कि 'पुलिस कर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गयी है और हादसे की वजह खराब मौसम और क्षेत्र में व्याप्त कोहरा हो सकता है. अभी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.'

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के रीवा में शुक्रवार को एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण एक पायलट की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया.

वहीं मध्ये प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताते हुए कहा, ‘रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव में ट्रेनी एयरक्राफ्ट के दुर्घटनाग्रस्त होने और एक पायलट के निधन एवं दूसरे के घायल होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ.’

उन्होंने आगे कहा, ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और घायल पायलट के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

रीवा के एसपी नवनीत भसीन ने कहा कि ‘दुर्घटना आज सुबह हुई और यह एक प्रशिक्षण उड़ान थी. एक निजी कंपनी का विमान रीवा जिले के डुमरी गांव के चोरहटा हवाई पट्टी से उड़ान भर रहा था तभी वह एक मंदिर के गुंबद से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

रीवा के एसपी नवनीत भसीन के अनुसार ‘प्रशिक्षण के दौरान विमान एक मंदिर से टकरा गया जिसके कारण मौके पर एक पायलट की मौत हो गई है, और दूसरा घायल हो गया जिसका इलाज संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.’

एसपी नेआगे बताया कि ‘पुलिस कर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गयी है और हादसे की वजह खराब मौसम और क्षेत्र में व्याप्त कोहरा हो सकता है. अभी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.’


यह भी पढ़ें: 3 बड़े नाम कैसे दार्जिलिंग की राजनीति और गोरखालैंड मुद्दे को फिर से जगाने के लिए आ रहे साथ


share & View comments