scorecardresearch
Thursday, 22 January, 2026
होमदेशपीयूष गोयल ने पलानीस्वामी से मुलाकात की, तमिलनाडु में राजग के सत्ता में आने का भरोसा जताया

पीयूष गोयल ने पलानीस्वामी से मुलाकात की, तमिलनाडु में राजग के सत्ता में आने का भरोसा जताया

Text Size:

चेन्नई, 22 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के चुनाव प्रभारी पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में अन्नाद्रमुक (ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषमग) के नेतृत्व वाला ‘‘मजबूत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) अप्रैल में सत्ता में आएगा’’ और आधारभूत ढांचा विकसित कर एवं सुशासन के जरिए राज्य का भविष्य बदलेगा।

गोयल ने कहा कि यह गठबंधन चुनावों में भारी जीत हासिल करेगा और द्रमुक (द्रविड़ मुनेत्र कषगम) के ‘‘भ्रष्ट और वंशवादी शासन’’ का अंत करेगा।

उन्होंने अन्नाद्रमुक के महासचिव ई. के. पलानीस्वामी के साथ नाश्ते पर हुई बैठक के बाद कहा कि वे लोगों के कल्याण और तमिलनाडु के गौरव को बहाल करने के लिए पुरजोर प्रयास करेंगे।

बाद में दोनों नेताओं ने संवाददाताओं को संयुक्त रूप से संबोधित किया।

पलानीस्वामी ने कहा कि शुक्रवार को चेन्नई के निकट होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली तमिलनाडु विधानसभा चुनावों से पहले एक निर्णायक मोड़ साबित होगी और इससे ‘‘भ्रष्ट द्रमुक शासन’’ की हार का मार्ग प्रशस्त होगा।

यहां ग्रीनवेज रोड स्थित पलानीस्वामी के आवास पर हुई इस बैठक का उद्देश्य प्रधानमंत्री की चुनावी रैली से पहले राज्य में राजग को अंतिम रूप देना था।

तमिलनाडु में राजग का नेतृत्व अन्नाद्रमुक करती है और इसके घटकों में भाजपा, पट्टाली मक्कल काची (अंबुमणि गुट), अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम और तमिल मनीला कांग्रेस (एम) शामिल हैं।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री गोयल ने मांग की कि ‘सनातन धर्म’ पर राज्य सरकार के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन के बेटे एवं उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन की कथित रूप से नफरत फैलाने वाली टिप्पणी को लेकर मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश के बाद, उदयनिधि को पद से हटाया जाए।

गोयल ने कहा, ‘‘हम राष्ट्र-विरोधी टिप्पणियों के लिए उदयनिधि स्टालिन का कड़ा विरोध करते हैं। मैं मांग करता हूं कि उन्हें सरकार से हटाया जाए और नफरत फैलाने वाले उनके भाषण तथा लोगों को बांटने एवं सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।’’

भाषा

सिम्मी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments