scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशपीयूष गोयल पेश करेंगे अंतरिम बजट, संभालेंगे बीमार अरुण जेटली का मंत्रालय

पीयूष गोयल पेश करेंगे अंतरिम बजट, संभालेंगे बीमार अरुण जेटली का मंत्रालय

अरुण जेटली बिना पोर्टफोलियो के मंत्री बनाए जायेंगे और पीयूष गोयल एक बार फिर उनके सब मंत्रालयों का कार्यभार संभालेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली की अनुपस्थिति में रेल मंत्री पीयूष गोयल को बुधवार को वित्त मंत्रालय का अस्थायी प्रभार दिया गया. जेटली फिलहाल इलाज कराने के लिए अमेरिका गए हैं, जिसके कारण ऐसा लग रहा है कि वह 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करने के लिए मौजूद नहीं होंगे. राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी बयान में कहा गया कि गोयल को वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय अस्थायी आधार पर दिया गया है, जब तक कि जेटली की वापसी नहीं हो जाती, जो अब बिना पोर्टफोलियो के मंत्री हैं.

जेटली (66) ने पिछले साल मई में किडनी प्रत्यारोपण कराया था और उस वक्त भी वित्त एवं कॉर्पोरेट मंत्रालय का प्रभार गोयल को दिया गया था.

राष्ट्रपति भवन के बयान में कहा गया, ‘राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की सलाह पर अरुण जेटली की अनुपस्थिति में वित्त एवं कॉर्पोरेट मंत्रालय का प्रभार अस्थायी तौर पर पीयूष गोयल को सौंपते हैं, जो उनके वर्तमान पोर्टफोलियो के अतिरिक्त है.’

बयान में कहा गया, ‘इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री की सलाह पर अरुण जेटली को बिना पोर्टफोलियो का मंत्री तब तक के लिए बनाया जाता है, जब तक कि वे वित्त और कॉर्पोरेट मंत्रालय का प्रभार वापस नहीं संभाल लेते.’

एक आधिकारिक सूत्र का कहना है कि वित्त मंत्रालय और इसके कामकाज से गोयल भली भांति परिचित है. पर एक ऐसे समय में जब अर्थव्यावस्था के कई मानक खराब स्थिति में दिख रहे हैं, गोयल की ज़िम्मेदारी ज्यादा हो जायेगी,क्योकि लोक सभा चुनाव भी आने वाले हैं.

‘वित्त मंत्रालय के बहुत ही महत्वपूर्ण विभाग है और बिना मंत्री के इसे चलाया नहीं जा सकता, खासकर ऐसे समय में. गोयल मंत्रालय को जानते हैं और बहुत कुछ उनपर निर्भर करेगा.’

पिछले साल मई में भी गोयल को वित्त मंत्रालय का तीन महीनों के लिए चार्ज दिया गया था जब जेटली किडनी ऑपरेशन के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे.

(आईएएनएस के इंपुट के साथ)

share & View comments