scorecardresearch
Friday, 29 August, 2025
होमदेशस्पेसएक्स के रॉकेट से उपग्रह प्रक्षेपित करेंगे पिक्सल, ध्रुव स्पेस

स्पेसएक्स के रॉकेट से उपग्रह प्रक्षेपित करेंगे पिक्सल, ध्रुव स्पेस

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा) बेंगलुरु से संचालित अंतरिक्ष स्टार्टअप पिक्सल स्पेस मंगलवार रात स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट के माध्यम से तीन नये हाइपरस्पेक्ट्रल पृथ्वी छायाचित्र उपग्रह प्रक्षेपित करेगा। यह प्रक्षेपण ‘फायरफ्लाई’ मिशन के पहले चरण के सफलतापूर्वक पूरा होने का संकेत है जो भारत का निजी पृथ्वी छायाचित्र उपग्रह समूह (कांस्टेलेशन) है।

‘सेटेलाइट कॉन्स्टेलेशन’ एक ऐसा नेटवर्क है जिसमें कई उपग्रह एक ही मिशन या उद्देश्य के लिए अंतरिक्ष में भेजे जाते हैं। जैसे कि धरती की निगरानी, इंटरनेट सेवा, मौसम की जानकारी और जीपीएस आदि के लिए।

हैदराबाद स्थित ध्रुव स्पेस भी अपने पहले व्यावसायिक लीप-01 (एलईएपी-01) मिशन को प्रक्षेपित कर रहा है। लीप-01 मिशन में ऑस्ट्रेलिया की कंपनियों अकुला टेक और एस्पर सैटेलाइट्स के पेलोड शामिल हैं। यह प्रक्षेपण भी फाल्कन-9 रॉकेट के माध्यम से ही किया जाएगा।

पिक्सल ने इस साल जनवरी में तीन फायरफ्लाई उपग्रहों का पहला कॉन्स्टेलेशन प्रक्षेपित किया था और तीन अतिरिक्त उपग्रहों का प्रक्षेपण, फायरफ्लाई मिशन के पहले चरण के सफलतापूर्वक पूरा होने का संकेत है। इसके बाद पृथ्वी की कक्षा में छह उपग्रहों का एक नेटवर्क बन जायेगा जो धरती की निगरानी, इंटरनेट सेवा, मौसम की जानकारी, और जीपीएस आदि में सहायक होगा।

पिक्सल के संस्थापक और सीईओ, अवैस अहमद ने पिछले हफ़्ते एक बयान में कहा, ‘‘इस प्रक्षेपण से हमारी परिकल्पना बड़े पैमाने पर काम करना शुरू कर रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कक्षा में छह फायरफ्लाइज़ के साथ, हम धरती की निगरानी उस सटीकता से कर सकते हैं जो व्यावसायिक अंतरिक्ष में पहले कभी नहीं देखी गई। हम मानवता की सबसे कठिन चुनौतियों का समाधान करने के लिए काम कर रहे सभी लोगों के लिए हाइपरस्पेक्ट्रल इंटेलिजेंस को सुलभ बनाने के पहले से कहीं ज़्यादा करीब हैं।’’

भाषा रंजन वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments