नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) दिल्ली आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 में कहा गया है कि दिल्ली में अब 93 प्रतिशत घरों में पाइप से जल की आपूर्ति हो रही है और गर्मी के दौरान जल उत्पादन 953 मिलियन गैलन (एमजीडी) प्रति दिन बरकरार रखा गया है।
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा शुक्रवार को विधानसभा में सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल दिल्ली में जलापूर्ति की मांग बढ़कर 1505 एमजीडी होने वाली है जिसकी आपूर्ति 1,200 एमजीडी रहने की उम्मीद है।
रिपोर्ट में कहा गया कि वर्तमान में लगभग दो करोड़ लोगों को 15,041 किलोमीटर लंबे पाइपलाइन नेटवर्क के जरिये जलापूर्ति की जा रही है। इसके अलावा 125 भूमिगत जलाशयों से भी पानी की आपूर्ति की जा रही है।
इसमे कहा गया है कि सरकार 1,797 अनधिकृत कॉलोनियों में से 1583 में नियमित जलापूर्ति कर रही है जबकि 602 ऐसी कॉलोनियों को अब तक सीवर नेटवर्क से जोड़ा जा चुका है।
भाषा यश मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.