scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमदेशबारामती हवाई अड्डे के पास पायलट प्रशिक्षण विमान आपात स्थिति में उतरा; कोई हताहत नहीं

बारामती हवाई अड्डे के पास पायलट प्रशिक्षण विमान आपात स्थिति में उतरा; कोई हताहत नहीं

Text Size:

पुणे, नौ अगस्त (भाषा) पुणे जिले के बारामती हवाई अड्डे के पास पायलट को प्रशिक्षण देने के लिए इस्तेमाल होने वाला एक विमान शनिवार को आपात स्थिति में उतरा। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ।

यह घटना उस समय हुई जब ‘रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग सेंटर’ का यह विमान एक प्रशिक्षण उड़ान पूरी करने के बाद उतर रहा था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘विमान की उड़ान के समय पायलट ने देखा कि विमान का एक टायर क्षतिग्रस्त हो गया है। पायलट ने विमान को सुबह करीब आठ बजे आपात स्थिति में उतारने का प्रयास किया। विमान के हवाई अड्डे पर उतरने के बाद विमान का पहिया निकल गया। विमान टैक्सीवे से हवाई अड्डे के दूसरी तरफ पहुंच गया।’’

उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ और पायलट सुरक्षित है।

भाषा खारी अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments