नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) निजी विद्यालयों में कमजोर तबके और वंचित वर्गों के 44000 से अधिक बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित करने का दिल्ली सरकार को निर्देश देने का अनुरोध करते हुए बृहस्पतिवार को उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गयी।
मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह ने इस याचिका को शुक्रवार के वास्ते सुनवाई के लिए अन्य पीठ के पास भेज दिया।
‘जस्टिस फॉर ऑल’ नामक एनजीओ की इस जनहित याचिका में अदालत से शिक्षा निदेशालय को यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया कि वह उन निजी विद्यालयों के विरूद्ध कार्रवाई करे जो आवंटित सीटों पर ऐसे तबकों के बच्चों का दाखिला देने में विफल हैं।
एनजीओ ने वकीलों खगेश बी झा एवं शिखा शर्मा बग्गा के माध्यम से यह याचिका दायर की है। इसमें कहा गया है कि यह याचिका उन बच्चों की चिंता को ध्यान में रखकर दायर की गयी है जिन्होंने 2021-22 सत्र के लिए अप्रैल, 2021 में प्रवेश के लिए आवेदन दिया था और यह कि करीब 50000 बच्चे विद्यालयों में वास्तविक दाखिले के हिसाब से प्रवेश के हकदार हैं।
याचिका में कहा गया है कि वर्तमान वर्ष में 53000 से अधिक सीटें हैं तथा पिछले अकादमिक सत्र से 24000 और सीटें जोड़ी जानी है यानी आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) और वंचित वर्ग के बच्चों के लिए कुल 77000 सीटें है जबकि बस 21000 को दाखिला दिया गया है।
भाषा राजकुमार अनूप
अनूप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.