scorecardresearch
रविवार, 25 मई, 2025
होमदेशपीआईबी की ‘फैक्ट चेक’ इकाई ने 12 यूट्यूब चैनल पर 134 वीडियो में फर्जी खबरों का भंडाफोड़ किया

पीआईबी की ‘फैक्ट चेक’ इकाई ने 12 यूट्यूब चैनल पर 134 वीडियो में फर्जी खबरों का भंडाफोड़ किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उसने 12 यूट्यूब चैनलों पर 134 वीडियो के माध्यम से प्रसारित फर्जी खबरों का भंडाफोड़ किया है। इन चैनलों के कुल सब्सक्राइबर लाखों की संख्या में हैं।

पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की फैक्ट चैक इकाई ने कहा कि संबंधित यूट्यूब चैनलों पर भ्रामक दावे करने वाले वीडियो प्रसारित किए गए, जैसे कि बेटी की शादी के खर्च के लिए 51,000 रुपये का भुगतान, राशन कार्ड धारकों को 2.5 लाख रुपये का लाभ और कोविड-19 टीके के बारे में फर्जी खबरें।

वीडियो यूट्यूब चैनल ‘नितिन ज्ञान 4यू’, ‘केएल ऑनलाइन स्टडी’, ‘सरकारी खबर21’, ‘मीडिया तक’, ‘न्यूज वेव_ 429’ और ‘ऑनलाइन जॉब आरके’ आदि द्वारा पोस्ट किए गए थे।

भाषा

नोमान संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments