scorecardresearch
रविवार, 6 जुलाई, 2025
होमदेशफोन टैपिंग मामला : अदालत ने एनएसई की पूर्व प्रमुख की ईडी हिरासत अवधि बढ़ाई

फोन टैपिंग मामला : अदालत ने एनएसई की पूर्व प्रमुख की ईडी हिरासत अवधि बढ़ाई

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की पूर्व प्रबंध निदेशक चित्रा रामकृष्ण की हिरासत अवधि चार दिनों के लिए बढ़ा दी।

चित्रा रामकृष्ण को गैरकानूनी तरीके से फोन टैपिंग और स्टॉक एक्सचेंज के कर्मचारियों की जासूसी से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया गया है और वह अभी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में हैं।

विशेष न्यायाधीश सुनैना शर्मा ने ईडी को और चार दिनों तक रामकृष्णन से हिरासत में पूछताछ करने की अनुमति दे दी। इससे पहले उनकी चार दिनों की ईडी हिरासत अवधि पूरी होने पर उन्हें अदालत में पेश किया गया।

अब उन्हें 22 जुलाई को अदालत में पेश किया जाएगा।

एजेंसी ने विशेष लोक अभियोजक एन. के. मट्टा द्वारा दायर अपनी याचिका में आरोपी को और पांच दिन के लिए हिरासत में दिए जाने का अनुरोध करते हुए कहा कि उनसे और पूछताछ करने की जरूरत है।

ईडी ने चित्रा रामकृष्ण को 14 जुलाई को गिरफ्तार किया था।

भाषा अविनाश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments