scorecardresearch
Monday, 18 August, 2025
होमदेशफिलीपीन के राष्ट्रपति मार्कोस का राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत, प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे वार्ता

फिलीपीन के राष्ट्रपति मार्कोस का राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत, प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे वार्ता

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) फिलीपीन के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर का मंगलवार को यहां राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में रस्मी स्वागत किया गया।

राष्ट्रपति भवन परिसर में आगमन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मार्कोस जूनियर का स्वागत किया।

राष्ट्रपति मार्कोस जूनियर, प्रथम महिला मैडम लुईस अरनेटा मार्कोस और एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ सोमवार को नयी दिल्ली पहुंचे।

भारत की अपनी पांच दिवसीय यात्रा के दौरान वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

विदेश मंत्रालय ने पहले कहा था कि फिलीपीन के राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने के बाद मार्कोस की यह भारत की पहली यात्रा है।

राष्ट्रपति भवन परिसर के प्रांगण में रस्मी स्वागत के दौरान उन्हें सलामी गारद भी दी गयी।

इस मौके पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

यात्रा के पहले दिन सोमवार शाम को विदेश मंत्री जयशंकर ने राष्ट्रपति मार्कोस से मुलाकात की।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments