scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशफगवाड़ा : मादक पदार्थ तस्कर को छोड़ने के एवज में रिश्वत लेने के आरोप में चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार

फगवाड़ा : मादक पदार्थ तस्कर को छोड़ने के एवज में रिश्वत लेने के आरोप में चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार

Text Size:

फगवाड़ा (पंजाब), 23 मई (भाषा) पंजाब के फगवाड़ा में एक मादक पदार्थ तस्कर को छोड़ने के एवज में उसके परिवार के सदस्यों से कथित तौर पर धन लेने को लेकर शुक्रवार को चार पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि फगवाड़ा में अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) की लगभग पूरी टीम को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जिसमें प्रभारी उप-निरीक्षक (एसआई), दो सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) और एक मुख्य आरक्षी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि जालंधर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) नवीन सिंगला की अगुवाई वाले एक पुलिस दल ने इन चारों को गिरफ्तार किया।

सिंगला ने बताया कि इन लोगों की पहचान सीआईए टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक बिस्मान साही, एसआई जसविंदर सिंह और निर्मल कुमार और मुख्य आरक्षी जगरूप सिंह के रूप में की गई है।

सिंगला ने कहा कि चारों को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा सात के तहत गिरफ्तार किया गया है।

डीआईजी ने कहा कि चारों आरोपियों ने मादक पदार्थ तस्कर हनी को छोड़ दिया था और इसके बदले में उसके परिवार से 2.5 लाख रुपये लिए थे।

उन्होंने कहा कि इस मामले के अन्य आरोपियों की पहचान के लिए विस्तृत जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों को फगवाड़ा की न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया जाएगा और अदालत से उन्हें पुलिस हिरासत में भेजने की गुजारिश की जायेगी।

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments