scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमदेशअर्थजगतईंधन के दामों में बढ़ोत्तरी की मार जारी, MP के अनूपपुर जिले में पेट्रोल 120 रुपये के पार पहुंचा

ईंधन के दामों में बढ़ोत्तरी की मार जारी, MP के अनूपपुर जिले में पेट्रोल 120 रुपये के पार पहुंचा

ईंधन के दामों में 35 पैसे प्रति लीटर इजाफा होने से शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत जहां 108.64 प्रति लीटर हो गई तो वहीं डीजल का दाम 97.37 रुपये हो गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की मार लोगों पर जारी है. शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन इनके दामों में 0.35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है, जिसका खाने-पीने की चीजों और सब्जियों के दाम पर असर हो रहा है और लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

ईंधन के दामों में 35 पैसे प्रति लीटर इजाफा होने से शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत जहां 108.64 प्रति लीटर हो गई तो वहीं डीजल का दाम 97.37 रुपये हो गया है.

वहीं मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा 114.47 रुपये तो डीजल 105.49 रुपये प्रति लीटर हो गया है. कोलकाता में पोट्रोल 109.02 रुपये तो डीजल 100.49 रुपये प्रति लीटर हो गया है और चेन्नई में यह क्रमश: 105.43 व 101.59 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल 120.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 109.50 रुपए प्रति लीटर पहुंचा

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में बृहस्पतिवार को पेट्रोल की कीमत बढ़कर 120.40 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत109.50 रुपए प्रति लीटर हो गई. एक पेट्रोल पंप संचालक ने यह जानकारी दी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

अनूपपुर के पेट्रोल पंप संचालक अभिषेक जायसवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में यहां पेट्रोल की कीमत में 36 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई, जबकि डीजल की कीमत में 33 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई.

उन्होंने कहा कि बुधवार को पेट्रोल 120.04 रुपए प्रति लीटर और डीजल 109.17 रुपए प्रति लीटर बिका था.

वहीं, मध्य प्रदेश पेट्रोल पंप ओनर्स एसोसिएशन के सचिव नकुल शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को भोपाल में पेट्रोल की कीमत 36 पैसे की वृद्धि के बाद 116.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 38 पैसे के वृद्धि के बाद 106.35 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है.

उन्होंने कहा कि बुधवार को भोपाल में पेट्रोल 116.58 रुपए प्रति लीटर और डीजल 105.97 रुपए प्रति लीटर था.

शर्मा ने बताया कि भोपाल में एक अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 110.33 रुपए और 99.05 रुपए प्रति लीटर थी.

उन्होंने कहा कि एक अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक मात्र 28 दिनों में पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में 21 बार वृद्धि हुई है. भोपाल में एक अक्टूबर से अब तक पेट्रोल की कीमत में 6.61 रुपये प्रति लीटर की तेजी आई है, जबकि डीजल के भाव में 7.30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.

share & View comments