scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमदेशNEET परीक्षा में अंडर गार्मेंट उतरवाने के मामले में केरल हाईकोर्ट में याचिका दायर, फिर एग्जाम करवाने की मांग

NEET परीक्षा में अंडर गार्मेंट उतरवाने के मामले में केरल हाईकोर्ट में याचिका दायर, फिर एग्जाम करवाने की मांग

यह मामला तब प्रकाश में आया जब एक छात्रा ने कोल्लम के पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत दर्ज कराई थी. अपनी शिकायत में छात्रा ने कहा कि परीक्षा हॉल में घुसने से पहले उसे अपने अंडर गार्मेंट्स उतारने को कहा गया.

Text Size:

नई दिल्लीः केरल के कोल्लम जिले में नीट परीक्षा में शामिल होने के पूर्व लड़कियों के इनर वियर उतरवाने के मामले में केरल हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है.

तिरुवनंतपुरम के निवासी याचिकाकर्ता आसिफ आजाद ने छात्रों के पक्ष में आदेश दिए जाने के लिए एनटीए को निर्देश जिए जाने और नीट परीक्षा को दो हफ्ते के अंदर करवाए जाने के लिए आदेश दिए जाने की अपील की.

कोर्ट शुक्रवार को इस याचिका पर विचार करेगा. इसके अलावा याचिकाकर्ता ने केंद्र सरकार से भी पूरे देश में परीक्षा करवाए जाने को लेकर एक कॉमन प्रोटोकॉल बनाए जाने की भी अपील की.

याचिकाकर्ता ने कहा, ‘इससे फर्क नहीं पड़ता कि कौन सी परीक्षा थी, लेकिन फिजिकल एग्जामिनेशन जो कि परीक्षा के पूर्व तनावपूर्ण स्थिति में किया गया, वह एक ऐसी चीज है जो कि व्यक्ति की पूरी याद किए गए मैटर को खत्म कर देता है.’

इस हफ्ते एनटीए ने तीन सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई जिसने कि कोल्लम में कथित तौर पर एक छात्रा को नीट परीक्षा में शामिल होने के पहले उसके अंडर गार्मेंट्स को उतारने के लिए कहा गया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए लोगों में तीन लोग एजेंसी से थे और दो लोग कॉलेज से थे. इससे पहले केरल पुलिस ने इस मामले में एक केस रजिस्टर किया था. आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया था.

यह मामला तब प्रकाश में आया जब एक छात्रा ने कोल्लम के पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत दर्ज कराई थी. अपनी शिकायत में छात्रा ने कहा कि परीक्षा हॉल में घुसने से पहले उसे अपने अंडर गार्मेंट्स उतारने को कहा गया.

रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा के पैरेंट्स ने कहा कि लड़कियों को अपने अंडर गार्मेंट्स को उतारने को कहा गया और उन्हें अन्य दूसरे पुरुष छात्रों और पुरुष निरीक्षकों के साथ परीक्षा देनी पड़ी जिससे लड़कियां काफी असहज थीं और जिसने उन्हें मानसिक रूप से काफी प्रभावित भी किया.

एनटीए की गाइडलाइन्स का हवाला देते हुए पैरेंट्स ने कहा कि नियमों के मुताबिक नीट परीक्षा कराने वाली एनटीए ने ब्रा या हुक्स पर किसी तरह की रोक नहीं लगा रखी है.

इस बीच एनटीए ने कहा कि परीक्षा केंद्र अधीक्षक, स्वतंत्र ऑब्जर्वर और नीट के सिटी को-ऑर्डिनेटर को इस तरह की किसी भी घटना के बारे में जानकारी नहीं मिली है.


यह भी पढ़ेंः आयोग ने नीट परीक्षा में लड़की से अंत:वस्त्र उतारने के लिए कहे जाने के मामले में कार्रवाई की मांग की


 

share & View comments