scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशझारखंड उच्च न्यायालय में रांची हिंसा की एनआईए जांच की मांग वाली याचिका दायर

झारखंड उच्च न्यायालय में रांची हिंसा की एनआईए जांच की मांग वाली याचिका दायर

Text Size:

रांची, 13 जून (भाषा) झारखंड उच्च न्यायालय में सोमवार को एक जनहित याचिका दायर कर रांची में हाल ही में हुई हिंसा की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से कराने का अनुरोध किया गया। इस हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दर्जन भर पुलिसकर्मियों सहित 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

दो निलंबित भाजपा नेताओं द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित विवादास्पद टिप्पणी को लेकर रांची में शुक्रवार को विरोध-प्रदर्शन हिंसक हो गया था। हिंसा के बाद प्रशासन को शहर के कुछ हिस्सों में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू करनी पड़ी थी और इंटरनेट सेवाओं को भी निलंबित कर दिया गया था।

जनहित याचिका में याचिकाकर्ता ने एनआईए से जांच का अनुरोध करते हुए दावा किया है कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से लोग हिंसा भड़काने के लिए रांची आए थे।

भाषा सुरभि पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments